Pwd Minister Vikramaditya Singh Said Complete Construction Of Pmgsy 3 Roads By June 2025 – Amar Ujala Hindi News Live – Vikramaditya Singh:लोक निर्माण मंत्री बोले
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह बैठक की अध्यक्षता करते हुए।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में 23 सड़कें एवं 22 पुल स्वीकृत हुए है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं में से 4 सड़कों के टेंडर अवार्ड किए जा चुके हैं। अन्य 19 सड़कों के जल्द से जल्द टेंडर अवार्ड किए जाएंगे।
उन्होंने अधिकारियों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण की सड़कों का निर्माण कार्य जून, 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त 22 पुलों के टेंडर भी जल्द से जल्द अवार्ड किए जाएं। इसका निर्माण कार्य दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि योजना का लाभ प्रदेश के लोगों को मिल सके। उन्होंने यह बात विधानसभा के कमेटी रूम में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रथम तथा द्वितीय चरण को लगभग पूर्ण किया जा चुका है। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री के साथ आयोजित हुई बैठक में विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की गई थी। उन्होंने अधिकारियों को इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि प्रदेश की इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी प्राप्त हो सके। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए ताकि इस परियोजनाओं में तेजी लाई जा सके।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, सचिव लोक निर्माण विभाग अभिषेक जैन, विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग हरबंस सिंह ब्रास्कोन, संयुक्त सचिव सुरजीत सिंह राठौर, इंजीनियर इन चीफ एनपी सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।