Pwd Minister Vikramaditya Singh Meeting With Senior Officials Of Nhai And Public Works Department – Amar Ujala Hindi News Live
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह NHAI व लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्गों को बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक केन्द्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के पास प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।
विक्रमादित्य ने एनएच की प्रगति कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में बारिश के चलते एनएच को नुकसान हुआ है। कई जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। इन्हें समय रहते ठीक करने की जरूरत है। उन्होंने भुभू जोत टनल के निर्माण कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए, ताकि इसे जन कल्याण के लिए शीघ्र समर्पित किया जा सके।
उन्होंने केंद्र सरकार के सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के साथ होने वाली बैठक में प्रदेश के राजमार्गों और परियोजनाओं पर की जाने वाली कार्यवाही एवं उनसे जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। इस अवसर पर प्रधान सचिव देवेश कुमार, विशेष सचिव हरबंस सिंह ब्रसकोन एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित एवं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी संजय वाघचुरे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।