Published On: Tue, Dec 3rd, 2024

PV Sindhu Wedding: 22 दिसंबर को उदयपुर में होगी पीवी सिंधु की शादी, जानें कौन हैं उनके होने वाले पति



उदयपुर. उदयपुर शहर रॉयल वेडिंग के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जगह बन गई है. देश की जानी-मानी बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु की शादी अब उदयपुर शहर में होने जा रही है. बताया जा रहा है कि 22 दिसंबर को उनकी शादी होगी. यहां पर इससे पहले भी कई बॉलीवुड सितारों ओर बिजनेस टाइकून के बच्चों की शादी हो चुकी है. वहीं जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर को हैदराबाद में उनका रिसेप्शन होने वाला है.

पीवी सिंधु ने ओलंपिक से लेकर राष्ट्रमंडल खेलों तक देश के लिए मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. बैडमिंटन स्टार की शादी एक महीने के अंदर ही तय हो गई. लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल में जीत के साथ लंबे समय के खिताब के सूखे को खत्म करने वाली पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु हैदराबाद में रहने वाले वेंकट दत्ता साई से शादी करेंगी.

कौन है पीवी सिंधु के होने वाले पति?
पीवी सिंधु के होने वाले पति का नाम वेंकट दत्ता साई है. वह हैदराबाद के रहने वाले हैं. वेंकट दत्ता एक कारोबारी हैं और फिलहाल पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजी में एक्जूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है. पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजी भारत में मुख्य रूप से डेटा मैनेजमेंट का काम करती है. इसमें बैंकिंग, बीमा, उपभोक्ता वित्त, आवास वित्त, खुदरा और पूंजी बाजार जैसे क्षेत्र शामिल हैं.

22 दिसंबर को पीवी सिंधु की शादी
पीवी सिंधु 22 दिसंबर को वेंकट दत्ता साई के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. जानकारी के अनुसार उदयपुर शहर में होने वाली शादी में दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया. रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा. वह जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी क्योंकि अगला सत्र काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.

Tags: Celebs marriage, Local18, Pv sindhu, Rajasthan news, Udaipur news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>