Published On: Sun, Nov 3rd, 2024

Punjab Driver Died In A Fight Over Parking Of Vehicle, Accused Absconding – Amar Ujala Hindi News Live


Punjab driver died in a fight over parking of vehicle, accused absconding

अपराध(सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कुल्लू-मनाली वामतट मार्ग पर शामीनाला में गाड़ी पार्क करने को लेकर दो व्यक्तियों में हुई लड़ाई में एक की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतक चालक पंजाब का बताया जा रहा है। उधर, पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मनाली की जगतसुख पंचायत के शामीनाला में सवारियां उतारकर सड़क किनारे गाड़ी पार्क करने को लेकर दो व्यक्तियों में कहासुनी हो गई।

पुलिस के अनुसार शनिवार रात 9:00 बजे के बाद पंजाब से पर्यटकों को लेकर आई दो गाड़ियों के चालकों ने सवारियां उतारकर अपने वाहन सड़क किनारे पार्क किए थे। दोनों अपनी गाड़ियों  में बैठकर शराब पी रहे थे। इतने में एक स्थानीय निवासी गुलशन वहां आया और उनसे बहस करने लगा। मामूली कहासुनी के बाद पंजाब के चालक ने उसे थप्पड़ मारा। गुलशन ने भी उसे लात मारी, जिससे वह  लुढ़ककर नीचे मकान के लेंटर पर जा गिरा। इससे उसकी मौत हो गई।

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि चालक बलजीत सिंह मान (47 वर्ष) पुत्र सरदार जोगिंदर सिंह ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि शनिवार को एक झगड़े में उसके साथी चालक बलजिंद्र सिंह (41) पुत्र दर्शन सिंह चंडीगढ़ सेक्टर-14 को लात मारी जिससे वह करीब 20 फुट नीचे लेंटर पर गिर गया और उसकी माैत हो गई। डीएसपी ने बताया कि आरोपी फरार है। आरोपी को तलाशने के लिए पुलिस टीम भेजी गई है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता में मामला दर्ज कर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय कुल्लू भेज दिया गया है ।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>