Published On: Tue, Jun 25th, 2024

Pulse polio vaccination campaign from June 30, polio doses will be given to 2 lakh 85 thousand children in Sikar


राहुल मनोहर/सीकर:- चिकित्सा विभाग की ओर से सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 30 जून से शुरू किया जाएगा. इसके तहत सीकर सहित संपूर्ण राजस्थान में शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाई जाएगी. सीकर सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने Local18 को बताया कि पहले दिन 30 जून को बूथों पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाई जाएगी. वहीं आगामी दो दिन वंचित रहने वाले बच्चों को घर-घर जाकर ऑरल पोलियो वैक्सीन पिलाई जाएगी.

2 लाख 85 हजार बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य
इस अभियान के तहत जिले में शून्य से पांच साल तक के 2 लाख 85 हजार बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य है. विभाग की ओर से अभियान के सफल संचालन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. जिला प्रजनन और शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गढवाल ने लोकल18 को बताया कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए 2 सदस्य वाले 2 हजार 343 बूथ बनाए जाएंगे. वहीं घर-घर भ्रमण के लिए 2 हजार 343 टीमें बनाई जाएंगी.

बड़े स्तर पर चलाया जाएगा अभियान
सीकर में में 37 ट्रांजिट बूथों पर 44 टीम लगाई जाएगी. इसके अलावा 9 मोबाइल टीम, 65 वैक्सीन डिपों, 288 सुपरवाइजर, 131 सैक्टर अधिकारी, 9 जोनल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे. अभियान में 6 हजार 750 कार्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुर्वेद विभाग एवं पशुपालन विभाग का सहयोग लिया जाएगा. इसके अलावा चिकित्सा विभाग के ब्लॉक, पीएचसी, सीएचसी स्तर पर कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 15:03 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>