Public Opinion : फौज का पराक्रम देख फूली जनता, करौली में लहराया स्वाभिमान का तिरंगा! जानें क्या कहा

करौली. राजस्थान के करौली जिले में भारतीय सेना की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में सफलता की खुशी में एक विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. गुरुवार शाम यह रैली त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम से शुरू होकर सिटी पार्क तक पहुंची. भीषण गर्मी के बावजूद करौलीवासियों का उत्साह देखते ही बनता था. सैकड़ों लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर सेना के सम्मान में जयकारे लगाए. पूरे शहर को राष्ट्रीय ध्वज से सजाया गया था.
इस तिरंगा यात्रा में हर उम्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए रैली में भाग लिया. रैली में 251 फीट लंबा तिरंगा झंडा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा, जिसे स्काउट-गाइड पंक्तिबद्ध होकर लेकर चल रहे थे. लोगों में सेना के पराक्रम को लेकर गर्व और पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश साफ झलक रहा था.
भारतीय सेना को समर्पित रही यात्रा
स्थानीय भाजपा नेता उत्तम सिंह जादौन ने बताया कि यह यात्रा भारतीय सेना के सम्मान और पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से निकाली गई है. उन्होंने कहा कि हमें हमारी सेना और देश की तीनों सेनाओं पर गर्व है. यह यात्रा देशभक्ति और बलिदान की भावना को समर्पित है.
सेना की कार्रवाई पर जताया गर्व
रैली में भाग ले रहे नागरिकों ने कहा कि भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए जिस तरह आतंकवादियों और उनके ठिकानों पर करारा प्रहार किया, वह पूरी दुनिया के लिए एक सशक्त संदेश है. लोगों ने कहा कि पाकिस्तान की धरती पर मौजूद आतंकी ठिकानों को नष्ट कर सेना ने देश की सैन्य शक्ति और संप्रभुता का प्रदर्शन किया है. इससे देशवासियों में गर्व की भावना और मजबूत हुई है.
सेना के साहस को बताया ऐतिहासिक कदम
रैली के संयोजक सुरेश शुक्ला ने कहा कि यह यात्रा सेना के अद्भुत साहस और बलिदान को सम्मानित करने के लिए आयोजित की गई है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने जिस प्रकार पाकिस्तान में आतंक के अड्डों को ध्वस्त किया, वह एक ऐतिहासिक कार्रवाई है.
विधायक ने बताया निर्णायक कदम
सपोटरा विधायक हंसराज बालोती ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का निर्णायक रुख है. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई ने दुनिया को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत अब आतंकवाद को सहन नहीं करेगा और आवश्यक होने पर कड़ा जवाब देने में सक्षम है.
युवाओं में दिखा जोश और गर्व
रैली में भाग ले रहे युवाओं ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद सेना ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है और यह जवाब देश की सुरक्षा और स्वाभिमान का प्रतीक है.
नया भारत आतंकवाद को देगा मुंहतोड़ जवाब
भाजपा नेता अर्जुन सिंह धाभाई ने कहा कि यह नया भारत है, जो आतंकवाद को अब बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल शुरुआत है. अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो वह दिन दूर नहीं जब उसका नाम दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा.