Public opinion: ‘पूरा गांव है एहसानमंद’..झुंझुनू उपचुनाव में इस विधायक के विकास कार्यों से खुश जनता, कह दी ये बात

झुंझुनूं:- झुंझुनू के क्यामसर गांव में आज भी लोग शीशराम ओला के एहसानमंद हैं. गांव के लोगों ने लोकल 18 की चुनावी यात्रा में मजेदार बातें बताते कहा कि वंशवाद का जो आरोप लगाया जा रहा है, यह सब निराधार है. यहां पर नेता अनर्गल बातें करके राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं, पर झुंझुनू की जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी.
झुंझुनू के क्यामसर गांव के निवासी हवासिंह झाझड़िया ने बताया कि उनके गांव में कांग्रेस का ज्यादा माहौल है. यहां से लोग ओला परिवार से काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं. आज उनके गांव में दो-दो आंगनवाड़ियां, 12वीं तक स्कूल इत्यादि की सुविधा शीशराम ओला के द्वारा 50 साल पहले ही कर दी गई थी, तब उन्होंने तीन-तीन लाख रुपए देकर गांव में इन स्कूलों की व्यवस्था करवाई थी, तो आज भी उनका एहसान कैसे भूल सकते हैं. इसलिए गांव के लोग उनके साथ जुड़े रहते हैं.
विकास के मुद्दे पर मांग रहे वोट
उन्होंने कहा कि झुंझुनू उपचुनाव में अमित ओला विकास के मुद्दों पर वोट मांग रहे हैं, बल्कि अन्य नेता जाति और धर्म की राजनीति करके लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. हवासिंह ने परिवारवाद की बात का खंडन करते हुए कहा कि शीशराम ओला ने जब लोगों के पास पैसे नहीं होते थे, तब लोगों को पैसे देकर शिक्षा की व्यवस्था करवाई. लोग आज कैसे उन्हें भूल सकते हैं. उनके गांव में पीने के पानी की, सड़क की, सबकी अच्छी व्यवस्था ओला परिवार के द्वारा की गई है.
ये भी पढ़ें:- 35 रुपए के चक्कर में रेलवे को लौटने पड़े 2.43 करोड़, कोटा के इस शख्स ने 5 सालों तक लड़ी लड़ाई, जानें माजरा
नहर के मुद्दे पर कही ये बात
नहर के मुद्दे पर जवाब देते हुए हवा सिंह ने Local 18 को बताया कि नहर का मुद्दा शीशराम ओला ने बहुत पहले उठाया था. उन्हें यह आशंका थी कि आने वाले समय में झुंझुनू में पानी की किल्लत होगी, तो उसके समाधान के लिए झुंझुनू को नहर की आवश्यकता रहेगी. आज भाजपा भी नहर के नाम पर लोगों से वोट बटोरने का प्रयास कर रही है. क्यामसर गांव के एक और ग्रामीण ने बताया कि उनके गांव में शहर की तरह सीवरेज डाली गई है. आज उनके गांव विधायक से काफी खुश हैं. आज उनके बेटे चुनाव लड़ रहे हैं, तो लोग उनके साथ हैं.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Public Opinion, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 13:36 IST