Published On: Fri, May 24th, 2024

Public Meeting Of Union Minister Anurag Thakur In Shri Nayanadevi Ji Assembly Constituency – Amar Ujala Hindi News Live – Anurag Thakur:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले


Public meeting of Union Minister Anurag Thakur in Shri Nayanadevi ji assembly constituency

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर संबोधित करते हुए।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


केंद्रीय सूचना, प्रसारण, युवा एवं खेल मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने श्री नयनादेवी जी विस क्षेत्र में जनसभाएं कीं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार जब 10 जनपथ के इशारों पर एससी, एसटी, ओबीसी का हक मारने की तैयारी कर रही थी, तो क्या मुख्यमंत्री सुक्खू ने इसका विरोध किया था? अगर नहीं तो क्या सीएम सुक्खू हिमाचल में भी एससी, एसटी, ओबीसी का हक मारने जा रहे हैं।

‘कांग्रेस ने शुरू किया धार्मिक आधार पर आरक्षण देना’

पीएम मोदी ने आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण समुदाय के लिए भी सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण देने का काम किया। आरक्षण विरोधी कांग्रेस को यह भी हजम नहीं हो रहा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस आज तक एससी, एसटी और ओबीसी विरोधी रही है। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी सदा ही एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों के उत्थान के लिए कार्य करती आई है। वह कांग्रेस ही है जिसने भारत में धार्मिक आधार पर आरक्षण देने की बीमारी शुरू की। जहां भी इनकी राज्य सरकारें आती हैं वहां एससी, एसटी और ओबीसी भाइयों-बहनों का आरक्षण छीनकर तुष्टिकरण के लिए अपने वोट बैंक को देते हैं।

‘मुख्यमंत्री सुक्खू बताएं आरक्षण कटौती की तैयारी में हैं या नहीं’

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू लोगों को क्यों नहीं बताते कि क्या हिमाचल में भी एससी-एसटी और ओबीसी समुदाय के आरक्षण में कटौती करने की तैयारी में हैं या नहीं। पिछले 10 वर्ष में वंचित ही मोदी सरकार की वरीयता में रहे हैं। एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय का जो विकास किया है वह ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर को भारत रत्न से तब सम्मानित किया गया जब जनता दल की सरकार भाजपा के समर्थन से सत्ता में आई थी। मोदी ने मऊ, नागपुर, मुंबई, दिल्ली और लंदन में पंचतीर्थ का निर्माण किया, संविधान दिवस मनाना शुरू किया और उनकी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया। मंत्रिपरिषद में रिकॉर्ड 12 अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय के मंत्री शामिल हैं जिसमें 2 कैबिनेट मंत्री हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार भी रिकॉर्ड स्तर पर एससी, एसटी उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>