Published On: Tue, Jul 16th, 2024

PTI Ban: इमरान खान की पार्टी पर बैन क्यों लगाना चाहता है पाकिस्तान, पीटीआई से जुड़े सांसदों का क्या होगा?


Why does Pakistan want to ban Imran Khan party PTI news in hindi

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई)
– फोटो : AMAR UJALA

विस्तार

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



पाकिस्तान की सरकार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर नकेल कसने की तैयारी में है। यहां के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने बताया है कि सरकार ने पीटीआई पार्टी पर देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के लिए अनुच्छेद-17 के तहत प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। मामला यहीं नहीं रुकने वाला है बल्कि पीटीआई संस्थापक इमरान खान समेत दो अन्य के खिलाफ पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद-6 के तहत कार्रवाई करने का निर्णय भी किया है। 

हालांकि, पाकिस्तान सरकार के इस फैसले का देश में विरोध भी शुरू हो चुका है। पीटीआई ने कहा है कि सरकार देश की बुनियादी समस्याओं पर ध्यान देने के बजाय इमरान खान के बारे में अधिक चिंता कर रही है।  सरकार में शामिल पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) भी इस निर्णय से सहमत नहीं है। पीपीपी ने कहा कि इस मसले पर उससे राय नहीं ली गई है। 

आइये जानते हैं कि पाकिस्तान ने पीटीआई को लेकर क्या फैसला किया है? पाकिस्तान सरकार ने पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय क्यों लिया है? पाकिस्तानी संविधान का अनुच्छेद 6 और अनुच्छेद 17 क्या है? फैसले का असर पीटीआई से जुड़े सांसदों पर क्या होगा? सरकार के निर्णय पर पीटीआई ने क्या प्रतिक्रिया दी है?

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>