Protest by blocking the road, sloganeering against Pilot too | बिजली-पानी की समस्या को लेकर टोंक में प्रदर्शन: लोगों ने जाम लगाकर सचिन पायलट और प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी – Tonk News

काफला बाजार में दो घंटे तक रोड जाम कर लोगों ने प्रदर्शन किया।
टोंक में बिजली की अघोषित कटौती और पानी की समस्या को लेकर रविवार शाम को काफला बाजार, काली पलटन और आसपास के लोग सड़क और उतर गए। लोगों ने रोड जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। टोंक विधायक सचिन पायलट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलने के बाद DSP राजेश विधार्
.

प्रदर्शनकारियों को समझाते DSP राजेश विद्यार्थी ।
15 घंटे तक नहीं आई बिजली
इस दौरान लोगों ने कहा कि शनिवार रात दो बजे से बिजली गुल है। 15 घंटे तक बिजली नहीं आई। पानी के लिए भी तरसना पड़ा। जो बिजली सप्लाई होती है, वह भी कम वोल्टेज से मिल रही है। इससे गर्मी में कूलर आदि उपकरण आए दिन जल रहे हैं। इस दौरान अधिकारियों ने जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन देकर जाम हटवाया। अधिकारियो ने नया ट्रांसफार्मर लगाने की भी बात कही। जाम करीब साढ़े पांच से शाम साढ़े सात बजे तक लगाया गया।

लोगों ने बिजली, पानी विभाग के अधिकारियों समेत टोंक विधायक सचिन पायलट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
2 घंटे तक लगाया जाम
लोगों ने बताया कि काफला बाजार, काली पलटन और आसपास के क्षेत्र में गर्मी के सीजन में बिजली-पानी की समस्या बनी हुई है। अघोषित बिजली कटौती और पानी की कमी से लोग परेशान हैं। शनिवार रात तो हद ही हो गई। मध्य रात 2 बजे से काली पलटन क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। वह 15 घंटे तक नहीं आई। इससे परेशान होकर लोग शहर के मुख्य बाजार में आ गए और काफला बाजार दरवाजे के पास शाम करीब साढ़े पांच बजे रोड जाम कर बिजली विभाग और पीएचईडी के अधिकारियों समेत टोंक विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

लोगों ने मौके पर पहुंचे कोतवाल भंवर लाल वैष्णव की कार को भी घेरकर नारेबाजी की।
अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े
कोतवाल भंवर लाल वैष्णव मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने। बड़े अधिकारियों को बुलाने पर अड़ गए। फिर DSP राजेश विधार्थी और तहसीलदार मानवेंद्र जायसवाल भी पहुंचे। उनके सामने भी पार्षद बादल साहू, बीजेपी नेता अब्दुल रज्जाक समेत अन्य लोगों ने कहा कि लंबे से बिजली-पानी की समस्या से पहले भी अधिकारियों को अवगत करा दिया गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अधिकारी-कर्मचारी मोबाइल तक बंद कर लेते हैं। लोगों ने कहा कि बिजली निगम और जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्या का समाधान कराया जाए। जिसके बाद तहसीलदार ने बिजली निगम के AEN विकास मिश्रा से बात की। AEN ने नया ट्रांसफार्मर लगाने और बिजली लाइन तुरंत बदलने का आश्वासन दिया।

काली पलटन के लोगों ने मुख्य बाजार से पहले मोहल्ले में प्रदर्शन किया।
समझाइश के बाद माने लोग, जाम हटाया
तहसीलदार मानवेंद्र जायसवाल ने लोगों को आश्वासन दिया कि पेयजल समस्या को लेकर कलेक्टर को अवगत कराएंगे और जल्द समाधान करवाया जाएगा। उसके बाद शाम करीब साढ़े सात बजे जाम हटा दिया। इससे पहले पास की गली में भी मोहल्ले का रोड लोगों ने करीब दो घंटे दोपहर साढ़े तीन से साढ़े पांच बजे तक जाम लगाकर प्रदर्शन किया था, लेकिन मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो लोगों का गुस्सा और ज्यादा फूट पड़ा, उसके बाद मुख्य बाजार का रोड जाम कर दिया। इससे यातायात व्यवस्था ठप हो गई।