Published On: Sun, Dec 8th, 2024

Protest against atrocities against Hindus in Bangladesh | बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारों के विरोध में निकाली आक्रोश-रैली: सर्व हिंदू समाज के लोग हुए शामिल, बोले- एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे – Nagaur News


नागौर में आज सर्व हिंदू समाज ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रही घटनाओं के विरोध में आक्रोश जताया है। सर्व हिंदू समाज के लोगों ने आक्रोश रैली निकालकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

.

नकास गेट के पास सर्व हिंदू समाज के बैनर तले हुई सभा में अनेक धर्मगुरू, साधु-संत और हिंदू संगठनों के लोग शामिल हुए। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं व अन्य अल्पसंख्यकों के विरूद्ध घटनाएं लगातार हो रही हैं।

हिंदू समाज ने भारत में हमेशा अन्य सभी धर्मों का सम्मान किया है। लेकिन दुनिया के किसी भी कोने में हिंदू समाज के लोगों के साथ अत्याचार होगा तो इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

सर्व हिंदू समाज ने नकास गेट से जिला कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली।

सर्व हिंदू समाज ने नकास गेट से जिला कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली।

वक्ताओं ने कहा- बांग्लादेश में हाल के दिनों में हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और हिंदू समुदाय के लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं। इस स्थिति के कारण कई लोग वहां अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। नकास गेट से सनातन धर्म रक्षा समिति के आह्वान पर आयोजित सभा में कई प्रमुख हिंदू संगठनों के नेता और साधु-संत शामिल हुए।

सभा का उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के प्रति जागरूकता फैलाना और सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील करना था। नकास गेट से कलक्ट्रेट तक रैली निकालकर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित को ज्ञापन सौंपा गया।

रैली‌ में शामिल लोगों ने नारे लिखी हुई तख्तियां लहराईं।

रैली‌ में शामिल लोगों ने नारे लिखी हुई तख्तियां लहराईं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>