Published On: Thu, Jul 18th, 2024

Priyanka Chopra : तमिल और हिंदी फिल्मों से लेकर हॉलीवुड तक, ऐसा रहा प्रियंका चोपड़ा का फिल्मी सफर


प्रियंक चोपड़ा जोनस आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। अब वह किसी परिचय की मोहताज नहीं है। हिंदी फिल्मों से शुरू हुआ उनका सफर आज हॉलीवुड तक जा पहुंचा है। इस दौरान दर्शकों को उनकी बहुमुखी प्रतिभा देखने को मिली है। वह एक अभिनेत्री, फिल्म निर्माता, मॉडल और गायिका हैं। फिल्मों में भी उन्होंने अपनी बहुमुखी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया है। अभिनेत्री को कई पुरस्कार भी मिले हैं, जिनमें दो राष्ट्रीय पुरस्कार और पांच फिल्मफेयर पुरस्कार भी शामिल हैं। भारत सरकार ने उन्हें साल 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया। अभिनेत्री का फिल्मी करियर बेहद शानदार रहा है। इस दौरान उन्होंने पर्दे पर एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं। 




Trending Videos

प्रियंका का फिल्मी सफर तमिल फिल्म ‘थमिजहन’ से शुरू हुआ था। साल 2002 में रिलीज हुई इस फिल्म में वह साउथ सुपरस्टार विजय दलपति के साथ नजर आई थीं। उन्होंने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में वह मशहूर अभिनेता सनी देओल के साथ नजर आई थीं। इसके बाद वह साल 2003 और 2004 में क्रमशः ‘अंदाज’ और ‘मुझसे शादी करोगी’ में नजर आईं। हालांकि, उन्हें सबसे बडा फायदा साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘ऐतराज’ से हुआ। इस फिल्म से उन्हें काफी पहचान मिली। 


ऐतराज के बाद प्रियंका के करियर को तेज रफ्तार मिली। उन्होंने साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘कृष’ और ‘डॉन’ में काम किया। ‘कृष’ में वह ऋतिक रोशन के साथ नजर आईं। वहीं, ‘डॉन’ में वह सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ स्क्रीन साझा करती दिखीं। इसके बाद वह फिल्म ‘फैशन’ में एक मॉडल का किरदार निभा कर काफी चर्चा में आ गईं। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। इस फिल्म ने उनके करियर को एक नई दिशा दी। इस फिल्म के बाद उन्हें कई और बेहतरीन फिल्में मिलीं।

इमोजी डे पर काजोल ने साझा की अपनी अतरंगी तस्वीरें


इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। ‘फैशन’ के बाद वह लगातार अपनी फिल्मों के जरिए सुर्खियों में बनी रहीं। उन्होंने साल 20009 में रिलीज हुई ‘कमीने’, 2011 की ‘सात खून माफ’, 2012 में ‘बर्फी’, 2014 की ‘मैरीकॉम’ और 2015 की ‘दिल धड़कने दो’ में काम किया। इस दौरान उन्होंने हॉलीवुड में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी थी। मैरी कॉम में अपने अभिनय के लिए प्रिंयका ने काफी तारीफें बटोरीं। इस फिल्म से उन्होंने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। 

Kill Dacoits: पहली बार बड़े परदे पर दिखा डकैतों का पूरा खानदान, समझिए ट्रेन में चढ़े गिरोह की आपसी रिश्तेदारी


साल 2015 से 2018 के बीच वह अमेरिकन थ्रिलर ‘क्वांटिको’ में नजर आईं। अमेरिकन ड्रामा सीरीज में काम करने वाली वह पहली दक्षिण एशियन कलाकार बनीं। साल 2015 में पर्पल पेबल पिक्चर के नाम से उन्होंने अपनी फिल्म निर्माण कंपनी स्थापित की। इसके बैनर के अंदर उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया। इनमें मराठी फिल्म ‘वेंटिलेटर’, ‘पानी’, ‘द स्काई इज पिंक’ शामिल हैं। इस बीच वह हॉलीवुड फिल्में, ‘बेवॉच’, ‘इज नॉट इट रोमांटिक’, ‘द व्हाइट टाइगर’ और ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन’ में भी नजर आईं। वह पिछले साल 2023 में रिलीज हुई सीरीज ‘सिटाडेल’ में वह एक्शन अवतार में नजर आई थीं। 

Deepika Padukone: परोसी थाली दिखाकर दीपिका ने दिए डाइटिंग टिप्स, यूजर्स बोले- ‘इतना खाना तो चिड़िया खाती है’


.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>