Prithviraj Chauhan Sports Maha Kumbh Will Be Organized From 30 June To 7 July In Ajmer – Amar Ujala Hindi News Live
पृथ्वीराज चौहान खेल महाकुंभ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महापौर ब्रजलता हाड़ा ने बताया कि खेल महाकुंभ के मध्यम से खेल को प्रोत्साहन देने व शहर को एक वृहद मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से खेल महाकुंभ का आयोजन निगम करता है। इस हेतु खेल अधिकारियों, खेल विशेषज्ञ, पार्षदों की कमेटी बनाई गई है, महापौर हाड़ा से अजमेर के युवाओं से अधिकाधिक खेल महाकुंभ का हिस्सा बनने का आग्रह किया है।
उपमहापौर नीरज जैन ने बताया कि अजमेर की प्रतिभाओं को मंच देने व उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा कई वर्षों से अनवरत खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
अजमेर वासियों में खेलों के माध्यम से खिलाड़ियों में टीम भावनाएं बढ़े, जिस क्रम में आगामी 30 जून से 7 जुलाई तक विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने है, जिसमें कबड्डी, बोलीबाल, बैडमिंटन, हॉकी, शूटिंग, बास्केटबॉल, कुश्ती, लॉन टेनिस, फुटबॉल, बॉक्सिंग, साइकिलिंग, स्विमिंग, योग, खो-खो, टेबल टेनिस, स्केटिंग, तीरंदाजी आदि खेलों हेतु प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसको लेकर सभी खेलों के विशेषज्ञों, खेलों के वरिष्ठ खिलाड़ियों सहित व्यवस्थाओं को लेकर प्रमुख जन की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी सहित क्रीड़ा भारती के पदाधिकारी उपस्थित रहे।