Published On: Wed, Jul 10th, 2024

Press Conference Of Mp Kangana Ranaut In Mandi – Amar Ujala Hindi News Live


Press conference of MP Kangana Ranaut in Mandi

सांसद कंगना रणौत प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


सांसद कंगना रणौत ने कहा कि छोटे काम भी जरूरी हैं, लेकिन मुझे बड़े काम के लिए लगाएं। इसका निश्चित तौर पर परिणाम आएगा। जनता सरकाघाट, मनाली और मंडी स्थित कार्यालयों में सुविधानुसार आ सकती है। यदि मैं उपलब्ध न रहूं तो स्टाफ के पास अपनी चिट्ठी दें। लक्ष्य यहां आकर जनता से जुड़ना है। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि मिलने आने वाले के पास मंडी क्षेत्र का आधार कार्ड होना चाहिए। काम भी चिट्ठी पर होना जरूरी है, ताकि असुविधा न हो। कई बार टूरिस्ट आ जाते हैं, इससे आम लोगों को असुविधा होती है।

उन्होंने कहा कि लोग व्यक्तिगत तौर पर उनसे मिलें तो बेहतर होगा। मिलकर काम बताते हैं और चर्चा करते हैं तो अच्छा रहता है। अन्य माध्यमों से भी अपनी परेशानी या मांग प्रेषित की जा सकती है। कंगना ने कहा कि सांसद का काम विधायक और पंचायत जैसा नहीं है। सांसद बनने के बाद उनके पास भारी तादाद में लोगों की मांगें पहुंची हैं। इसमें व्यक्तिगत कार्य ही हुए हैं। उनका लक्ष्य है कि सामुदायिक तौर पर काम हो तो बेहतर होगा।

कंगना ने कहा कि मंडी सदर से उन्हें जबरदस्त लीड मिली थी। इसलिए यहां के लोगों की अपेक्षाएं भी ज्यादा हैं, जिन्हें पूरा करना उनका दायित्व है। जनता के मुद्दे एक-एक कर उठाए जाएंगे, ताकि आगे भी इन्हें गंभीरता से लिया जाए। ऐसा नहीं किया जाएगा कि हर बात रखी जाए और फिर चाहे हो भी कुछ न। इस अवसर पर लोगों ने उनसे मुलाकात की और अपनी समस्याएं भी रखीं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>