Published On: Sun, Nov 17th, 2024

Press Conference Of Leader Of Opposition Jairam Thakur In Ranchi Jharkhand – Amar Ujala Hindi News Live – Jairam Thakur:नेता प्रतिपक्ष बोले


झारखंड के रांची में मीडिया को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पूरे देश में घूम-घूम कर हिमाचल कांग्रेस की झूठी गारंटियों की पैंतरेबाजी को बेनकाब करेंगे।

loader

Press conference of Leader of Opposition Jairam Thakur in Ranchi Jharkhand

झारखंड के रांची में मीडिया को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में घूम-घूम कर कांग्रेस की झूठी गारंटियों की पैंतरेबाजी को बेनकाब करेंगे। अब देश के एक भी नागरिक को कांग्रेस की झूठी गारंटियों से नहीं ठगने देंगे। खुशी की बात यह है कि देशभर के लोगों ने कांग्रेस की झूठी गारंटियों के मॉडल को नकार दिया है। आज कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई हिमाचल की झूठी गारंटियों से पूरा देश सबक ले रहा है। पूरे देश में हिमाचल प्रदेश के लोगों को सरकार द्वारा झूठी गारंटियां देकर ठगने की चर्चा है। हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार एक ऐसी सरकार है जिसने विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई गारंटियों के पूर्णतया विपरीत काम किया। हिमाचल विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा दी गई 10 गारंटियों और उसकी हकीकत को समझना है तो बस कांग्रेस का गारंटी पत्र पढ़ते समय जहां देंगे शब्द लिखा है उसे छीन लेंगे से बदल दीजिए। 

‘सत्ता में आते ही डीजल के दाम बढ़ा दिए’

जयराम ठाकुर ने कहा कि जैसे हर साल एक लाख नौकरी देंगे या 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे तो उसकी जगह पर सुक्खू सरकार ने डेढ़ लाख पद खत्म कर दिए 12000 लोगों को नौकरी से निकाल दिया। अभी 1000 से ज्यादा पदों पर काम कर रहे लोगों को नौकरी से निकलने का जी जान से प्रयास कर रही है। जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। पूर्व सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को दी जा रही 125 यूनिट की बिजली की सब्सिडी खत्म कर दी और 300 यूनिट बिजली खर्च करने पर कमर्शियल रेट से बिल वसूले जाने की घोषणाकर दी। सत्ता में आते ही डीजल के दाम बढ़ा दिए, आपदा आते ही फिर से डीजल के दाम बढ़ा दिए। 1000 से ज्यादा सरकारी चलते संस्थान बंद कर दिए। बिजली के साथ फ्री मिलने वाला पानी बंद कर दिया। विभिन्न विभागों को हिमाचल पथ परिवहन द्वारा दी जा रही सुविधा छीन ली गई या उनके पास का दाम बढ़ा दिया गया। कांग्रेस सत्ता में आने के लिए दावा करेगी 20 लाख  रुपए की स्वास्थ्य  बीमा योजना देने की लेकिन सत्ता में आने के बाद पांच लाख रुपए की स्वास्थ्य बीमा योजना हिम केयर को बंद कर देगी। स्वास्थ्य व्यवस्था सही करने की बात करके स्वास्थ्य व्यवस्था का बंटाधार कर देंगे। व्यवस्था परिवर्तन का नारा देंगे और व्यवस्था का पतन करके दिखा देंगे।

‘सुक्खू सरकार को बेनकाब करेंगे’

अब कांग्रेस के झूठ का यह दौर हम नहीं चलने देंगे। देश के कोने-कोने में जाकर हिमाचल में कांग्रेस की सुक्खू सरकार को बेनकाब करेंगे। उनके एक-एक सफेद झूठ का पर्दाफाश करेंगे। हिमाचल में कांग्रेस के जिन नेताओं और मुख्यमंत्री के शुभचिंतकों को यह बुरा लगे अपने मुख्यमंत्री से कहें कि झूठ बोलने से परहेज करें। हिमाचल भाजपा मुख्यमंत्री के झूठ को बेनकाब करने में पल भर की भी देरी नहीं लगाएगा। झारखंड के रांची में मीडिया को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कांग्रेस की गारंटियों और गारंटियों से हथियाई गई सुक्खू सरकार की हकीकत सबके सामने रखी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>