Published On: Sun, May 25th, 2025

Preparations for 2021 census in full swing | 2021 की जनगणना के लिए तैयारियां तेज: डोर-टू-डोर गणना होगी, कोई भी व्यक्ति खुद अपनी डिटेल पोर्टल पर भर सकेगा – Jaipur News


देशभर में होने वाली 2021 की जनगणना के लिए राजस्थान में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए एक दौर की ट्रेनिंग हो चुकी है। अब केंद्र से आने वाले निर्देशों के अनुसार आने वाले दिनों में काम शुरू किया जाएगा। यह पहली जनगणना होगी, जो ऑनलाइन यानी पेपरलेस

.

पिछली 2011 की जनगणना के मुकाबले कई तरह के नए बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों के साथ ही पिछली जनगणना के मुकाबले अब शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों का दायरा भी बढ़ गया है। ऐसे में जनगणना का स्वरूप भी बदल जाएगा और उसके लिए ज्यादा तकनीक का उपयोग किया जाएगा।

जनगणना निदेशालय ने राज्य के बदले स्वरूप को देखते हुए जनगणना की तैयारी की है। जिलों की संख्या पूर्व में 50 होने और फिर बाद में 9 कम होकर 41 हो जाने से निदेशालय को बदले स्वरूप के अनुसार अपनी तैयारी के स्वभाव में भी परिवर्तन करना पड़ा है।

पिछली 2011 की जनगणना के मुकाबले अब 8 जिले बढ़ गए हैं। इसी तरह 182 तहसील बढ़ने और राजस्व गांवों में 3608 की बढ़ोतरी होने से जनगणना के स्वरूप में बदलाव हो गया है।

मोबाइल एप से जनगणना होगी, खुद भर सकेंगे डिटेल इस बार मोबाइल एप से जनगणना होगी। जनगणना निदेशक बिष्णु चरण मल्लिक ने बताया कि सभी प्रगणकों के पास मोबाइल में एप होगा, जिसके जरिए परिवारों से उनकी डिटेल भरवाई जाएगी। यह डोर टू-डोर गणना होगी। इस बार डोर टू डोर जनगणना के अलावा लोगों को ऑनलाइन जनगणना फॉर्म भरकर खुद सारी डिटेल भरने का ऑप्शन मिलेगा। इसके लिए, जनगणना प्राधिकरण ने एक स्व-गणना पोर्टल तैयार किया है।

स्व-गणना के दौरान प्रत्येक व्यक्ति आधार नंबर और मोबाइल नंबर इस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से भरेगा। भरने के बाद सक्सेस होने पर आने वाला रजिस्ट्रेशन नंबर जनगणना करने वाले प्रगणक को बताएगा। ताकि वह परिवार जनगणना में रजिस्टर हो सकेगा। इससे परिवार का और जनगणना अधिकारी के रूप में आए प्रगणक दोनों का समय बचेगा।

अधिकारी-कर्मचारी की पहले दौर की ट्रेनिंग पूरी जनगणना निदेशालय की ओर से प्रदेश के अधिकारियों से लेकर जिले और प्रगणक स्तर के के प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी की पहले दौर की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। इसमें गणना को लेकर जानकारी दी गई। वे कैसे गांव-गांव, परिवार तक पहुंचेंगे और कैसे डिटेल भरवाएंगे, यह सब बताया जा चुका है। अब जैसे ही केंद्र से जनगणना के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा और कार्यक्रम तय होगा, उसी के अनुरूप तैयारी आगे बढ़ेगी और अगली ट्रेनिंग होंगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>