{“_id”:”670f3e3a50ee5a7aa508c19f”,”slug”:”preparations-are-on-to-stop-electricity-subsidy-for-those-earning-more-than-six-lakh-rupees-2024-10-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal: छह लाख से अधिक आय वालों की बिजली सब्सिडी बंद करने की तैयारी, आंकड़े एकत्र कर रहा बोर्ड”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सालाना छह लाख से अधिक आय वाले घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली सब्सिडी बंद की तैयारी शुरू हो गई है।
बिजली – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में सालाना छह लाख से अधिक आय वाले घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली सब्सिडी बंद की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य बिजली बोर्ड ने आयकर देने वालों का रिकाॅर्ड जुटाना शुरू कर दिया है। छह लाख से कम आय वाले उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली मिलती रहेगी। बिजली बोर्ड सभी सरकारी विभागों से आयकर चुकाने वालों के आंकड़े एकत्र कर रहा है। पैन नंबर की जानकारी लेकर भी उपभोक्ताओं को चिह्नित किया जा रहा है। प्रतिमाह 125 यूनिट निशुल्क बिजली योजना के दायरे से भी ऐसे घरेलू उपभोक्ता जल्द ही बाहर हो जाएंगे। बोर्ड ने एक माह में जानकारी जुटाकर सरकार को प्रस्ताव भेजने की योजना बनाई है।