Published On: Wed, Dec 4th, 2024

Preparation for bicycle distribution in Bikaner | 9वीं की छात्राओं को साइकिल वितरण की तैयारी: बीकानेर में 7081 छात्राओं को मिलेगी साइकिल, राज्यभर में सवा लाख छात्राओं को – Bikaner News



दो साल के इंतजार के बाद एक बार फिर प्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को साइकिल मिलेगी। 14 दिसम्बर को एक साथ सवा लाख लड़कियों को साइकिल दी जाएगी। खास बात ये है कि कांग्रेस सरकार के समय वितरण से शेष रही पुरानी साइकिलों को भी भाजपा सरकार ही व

.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने एक आदेश जारी करके सभी जिलों को साइकिल वितरण के निर्देश दिए हैं। इसके लिए 14 दिसम्बर को सभी जिलों में वर्चुअल कार्यक्रम होंगे। संभवत: उदयपुर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा साइकिल वितरण की शुरूआत करेंगे। सभी नोडल स्कूल अपनी आवश्यकता पूर्व में बता चुके हैं, जिसके आधार पर साइकिल सेंटर पर पहुंच रही है और वहीं पर साइकिल के पुर्जे जोड़कर तैयार की जाएगी।

पुरानी साइकिल भी वितरित होगी

कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश के जिन विद्यालयों में साइकिल पहुंच गई लेकिन वितरित नहीं हुई, उन जिलों में पुरानी साइकिल भी वितरित की जाएगी। दरअसल, मांग से ज्यादा साइकिल आने के कारण कई सेंटर्स पर साइकिल बच गई थी। इन साइकिलों का वितरण अब नए सत्र में छात्राओं को किया जा रहा है। अकेले बीकानेर में एक हजार से ज्यादा पुरानी साइकिल पड़ी है, जिसका वितरण किया जाएगा।

चुनाव के कारण अटका वितरण

दरअसल, कांग्रेस सरकार ने साइकिल तो मंगवा ली थी लेकिन कई सेंटर पर आचार संहिता लगने के कारण वितरण नहीं हो पाया। अब ये साइकिल विभाग के पास पड़ी है, जिनका वितरण नए सेशन में किया जा रहा है। बीकानेर के बज्जू तेजपुरा में 80, आईजीएनपी काॅलोनी स्कूल में 170, फोर्ट स्कूल में 233, खाजूवाला में 24, कोलायत में 86, लूणकरनसर में 449, नोखा में 366, डूंगरगढ़ में 132, पूगल में 76 और पांचू में 268 साइकिले बची हुई है।

एक दिन में पांच हजार का वितरण

बीकानेर में 14 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रम में एक साथ पांच हजार साइकिल वितरित होगी। इसके लिए वितरण केंद्रों को अलग-अलग संख्या का टारगेट दिया गया है। जहां दो सौ से आठ सौ साइकिल वितरित हो रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>