Pratibha Singh Said- Whatever The Order Of The High Command, We Follow Them – Amar Ujala Hindi News Live – Shimla:प्रतिभा सिंह बोलीं
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Shimla: प्रतिभा सिंह बोलीं- हाईकमान का जो भी आदेश होता है, हम उनका पालन करते हैं Pratibha Singh said- Whatever the order of the high command, we follow them](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/07/pratibha-singh_e6a9c534046a4b9160aee2a1688a187c.jpeg?w=414&dpr=1.0)
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रमुख प्रतिभा सिंह ने कहा कि जब भी हम दिल्ली आते हैं, हमारा प्रयास रहता है कि वरिष्ठ नेताओं और पार्टी हाईकमान से मिले और उन्हें फीडबैक दें। प्रतिभा सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि जो भी हाईकमान का आदेश होता है, हम उनका पालन करते हैं। कल केसी वेणुगोपाल से मिले और हमने उनसे बात की है। विक्रमादित्य ने यहां अपने विभाग की कुछ बैठकें रखी थीं। कई परियोजनाएं हैं जो केंद्र द्वारा वित्त पोषित हैं, इसलिए केंद्र के साथ, पीएम मोदी और अन्य नेताओं के साथ समन्वय करना महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह राज्य के हित में है और हम राज्य की बेहतरी चाहते हैं। इससे पहले, जब हिमाचल प्रदेश में त्रासदी हुई थी, तो हमने केंद्र सरकार को सूचित किया और उनकी मदद मांगी। हम केवल राज्य के हित में मिलकर काम करते हैं।
#WATCH | Delhi: On meeting with Congress GS KC Venugopal, Himachal Pradesh Congress Committee chief Pratibha Singh says, “Whenever we come to Delhi, we try to meet senior leaders and party high command. We follow their orders… (Yesterday) We met KC Venugopal, and we have spoken… pic.twitter.com/LpWh69AaMW
— ANI (@ANI) September 28, 2024