Published On: Tue, Jun 25th, 2024

Pratibha Singh Said That Bjp Can Influence The Election Process – Amar Ujala Hindi News Live


Pratibha Singh said that BJP can influence the election process

प्रतिभा सिंह (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाल नेटवर्क

विस्तार


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कांगड़ा, हमीरपुर और सोलन के जिला अध्यक्षों व पदाधिकारियों से देहरा, हमीरपुर व नालागढ़ ब्लॉक के सभी पदाधिकारियों के साथ पूरे तालमेल व आपसी समन्वय से चुनाव मैदान में डटने को कहा है। उन्होंने कहा कि कमियों को दूर करने के लिए फील्ड की पूरी रिपोर्ट समय से आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर कड़ी निगरानी रखी जानी चाहिए। भाजपा किसी भी तरह से चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है।

मंगलवार को जारी बयान में प्रतिभा सिंह ने कहा है कि भाजपा विधानसभा उपचुनाव की तीन सीटों पर अपनी हार को देखते हुए कांग्रेस सरकार पर निराधार आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र में पूरा विश्वास रखते हुए इसकी मर्यादाओं का पालन करती है। भाजपा मुद्दों पर कोई बात नहीं करती। प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव क्यों हुए, इस बारे उन्हें लोगों को सच्ची जानकारी देनी चाहिए। क्या बजह थी कि प्रदेश में भाजपा की ओर से पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की। उन्होंने भाजपा के उस दावे को भी पूरी तरह खारिज किया है, जिसमें उसके नेता 13 जुलाई के बाद प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। कांग्रेस के विधायकों की संख्या अभी भी पूर्ण बहुमत से अधिक है और चुनाव परिणाम आने के बाद यह संख्या बढ़कर 41 होने जा रही है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि वह जल्द ही इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>