{“_id”:”673970d6bb5c55ce780c7479″,”slug”:”two-young-man-murder-in-pratapgarh-they-come-barat-from-punjab-2024-11-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Pratapgarh: बरात में आए पंजाब के युवक समेत दो की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, डीजे पर नाचने के दौरान हुआ विवाद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लालगंज (प्रतापगढ़)
Published by: विनोद सिंह
Updated Sun, 17 Nov 2024 10:04 AM IST
द्वारचार के लिए उठी बारात में डांस के दौरान चेन छिनैती की बात को लेकर शराब के नशे में धुत बारातियों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में पंजाब से रिश्तेदार के यहां बरात में शामिल होने आए युवक समेत दो की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई।
दो युवकों की हत्या के बाद छानबीन करने पहुंची पुलिस। – फोटो : संवाद
विस्तार
द्वारचार के लिए उठी बारात में डांस के दौरान चेन छिनैती की बात को लेकर शराब के नशे में धुत बारातियों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में पंजाब से रिश्तेदार के यहां बरात में शामिल होने आए युवक समेत दो की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। पुलिस ने पूछताछ के लिए बरात पक्ष के पंद्रह लोगों को थाने ले गई है। पुलिस की मौजूदगी में विवाह की रस्म पूरी कराई गई।
लालगंज कोतवाली के चकौडिय़ा गांव निवासी विदेशी गौतम की बेटी अनीता की शादी लीलापुर के तिना गिरधर सहाय के दुखी गौतम के बेटे मनोज कुमार से तय थी। शनिवार को बारात चकौडिय़ा आई थी। रात ग्यारह बजे के करीब द्वारचार के लिए बाराती नाचते गाते रवाना हुए। इसी बीच नशे में धुत बारातियों में डांस के दौरान विवाद होने लगा।
डांस के दौरान ही बारातियों को एक पक्ष दूसरे पर चेन छिनैती का आरोप लगाने लगा। इसी बात को लेकर बारातियों के दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में दूल्हे के रिश्तेदार सुल्तानपुर के देलियावां मुसाफिरखान निवासी बाइस वर्षीय पवनदीप, पंजाब के जालंधर निवासी बत्तीस वर्षीय इंद्रप्रीत सिंह एवं पचीस वर्षीय विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए।