Pm Surya Ghar Yojana Target To Install 3700 Solar Panels In Kekri 84 Installed So Far Subsidy Rs 78 Thousand – Amar Ujala Hindi News Live
आज यानी बुधवार को जिला कलेक्टर श्वेता चौहान की अध्यक्षता में परिषद सभागार में पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत मकानों की छत पर सोलर पैनल लगाने की योजना को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में रिको औद्योगिक एसोसिएशन केकड़ी के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। बैठक के दौरान सोलर पैनल लगाने के लाभ और इस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी दी गई।
बुधवार को एक महत्त्वपूर्ण बैठक में जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने पीएम सूर्य घर योजना का अधिक से अधिक प्रसार-प्रचार करने पर बल देते हुए उपस्थित व्यवसायियों व उद्यमियों को अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में अधिक आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनने की सलाह दी। उन्होनें योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन कराने व रूफ टॉप सोलर लगाकर योजना का लाभ लेने की अपील की। उन्होनें बताया कि अब तक केकड़ी में 84 सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं और कुल लक्ष्य 3700 पैनल लगाने का है। बैठक में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने और इसके लाभों को जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा की गई।
बैठक में डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एफ आर मीणा ने पीएम सूर्य घर योजना के अन्तर्गत शामिल गतिविधियों को औद्योगिक संस्थाओं के साथ साझा किया। उन्होनें इस योजना की पृष्ठभूमि और दायरा, उद्देश्य, लागत, सब्सिडी, पात्रता के मानदंड, कार्यान्वयन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई। बैठक में योजना के अन्तर्गत पंजीकृत वेण्डरों का परिचय देते हुए रूफटॉप सोलर स्थापित करने हेतु लगने वाली लागत की जानकारी दी गई। बैठक में सब्सिडी के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि एक किलोवाट पर तीस हजार रुपये, दो किलोवाट पर साठ हजार रुपये और दो किलोवाट से अधिक पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
बैठक में अधीक्षण अभियंता केकड़ी एफ आर मीणा, सहायक अभियंता मुकेश मीणा, धनराज मीणा, दीपाराम बलाई, औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मित्तल, ब्रजेश पारीक, अमित जैन, मुकेश नुहाल, आशुतोष सिंहल, आशीष जैन, चेतन जैन, दिनेश कुमार, वेद प्रकाश, शंकर लाल जैन और दिलीप कुमार जैन सहित कई प्रमुख सदस्य व उद्यमी उपस्थित रहे।