PM modi will resign tomorrow said Govind Singh Dotasra india bloc government will form

ऐप पर पढ़ें
देश में लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून यानी मंगलवार को घोषित किए जाएंगे। इस दिन वोटों की गिनती की जाएगी। लेकिन वोटों की गिनती से पहले राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा दावा किया है। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विश्वास जताया है कि राज्य में कांग्रेस पार्टी बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेगी। डोटासरा ने यह भी भविष्यवाणी की है कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। इसी के साथ डोटासरा ने यह भी कहा कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा देंगे।
बीजेपी के शासन की आलोचना करते हुए डोटासरा ने दावा किया कि पिछले दशक में महंगाई को रोकने और लोगों की समस्याओं को खत्म करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए। जयपुर में कांग्रेस कार्यालय में डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस, बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेगी। देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपना होगा। बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने 10 सालों में कुछ नहीं किया है।
डोटासरा ने कहा कि उन्होंने कोई काम नहीं किया है। वो महंगाई कम नहीं कर सके और ना ही जनता को राहत दिला सके। जनता उनसे नाराज थी और वो लोग संस्थानों का दुरुपयोग कर रहे थे। बीजेपी के नेता और सांसद कह रहे थे किन वो 400 सीटें चाहते हैं ताकि संविधान को बदला जा सके। लोग उनके बयानों से नाराज हैं और लोगों ने बीजेपी को वोट नहीं दिया है, उन्होने इंडिया गठबंधन को वोट दिया है।
राज्य की मौजूदा भजन लाल सरकार पर हमला बोलते हुए डोटासरा ने कहा कि भजन लाल सरकार ने पिछले छह महीने में कोई काम नहीं किया है। लोग हीटवेव से परेशान रह रहे हैं। अस्पताल में 50-60 डेड बॉडी आ रहे हैं, इनमें से कई की पहचान तक नहीं हो पा रही है। डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी से एक सीट ज्यादा ही जीत सकती है। लेकिन कांग्रेस आगे रहेगी। 10 सीटों पर हमारी जीत सौ फीसदी सुनिश्चित है। आठ सीटों पर नजदीकी मुकाबला होगा। हम बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेंगे।