Published On: Sun, Jan 5th, 2025

PM Modi News Live: पीएम मोदी आज करेंगे नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन, दिल्ली को देंगे करोड़ों की सौगात


10:35 AM, 05-Jan-2025

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर दी ये जानकारी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘दिल्ली में रीजनल कनेक्टिविटी के विस्तार के साथ ही सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज दोपहर करीब 12:15 बजे कई प्रोजेक्ट के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा। इससे पहले साहिबाबाद-अशोक नगर नमो भारत कॉरिडोर का शुभारंभ करूंगा।’

10:31 AM, 05-Jan-2025

291 किमी की लंबाई के होंगे तीन कॉरिडोर

दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर 82.15 किलोमीटर लंबा है। दिल्ली के हिस्से में 14 किलोमीटर तो यूपी के हिस्से में करीब 68 किलोमीटर है। फेज-1 में प्रस्तावित दो अन्य कॉरिडोर दिल्ली से पानीपत कॉरिडोर की लंबाई 103.02 किमी, जबकि अलवर और सराय काले खां के बीच के कॉरिडोर की लंबाई 106 किमी है। दिल्ली से पानीपत और अलवर के काॅरिडोर का निर्माण होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में आरआरटीएस के सभी कॉरिडाेर की कुल लंबाई 291 किमी से अधिक होगी। बताया जा रहा है कि इन दोनों कॉरिडोर की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भी तैयार की जा चुकी है। केंद्र सरकार की हरी झंडी के बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा।

10:20 AM, 05-Jan-2025

आरआरटीएस से जुड़ेंगे दिल्ली के चारों ओर 100 किलोमीटर के दायरे में आने वाले प्रमुख शहर

मौजूदा समय में आरआरटीएस के फेज-1 में तीन कॉरिडोर प्रस्तावित हैं। इसमें से दिल्ली-मरेठ कॉरिडोर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। शेष दो दिल्ली-अलवर और दिल्ली पानीपत कॉरिडोर पर भी जल्द काम शुरू होगा। वहीं, फेज-दो में पांच कॉरिडोर प्रस्तावित हैं। इस तरह से आरआरटीएस के आठ कॉरिडोर के तैयार हो जाने से दिल्ली-एनसीआर में मास ट्रांजिट सिस्टम दुनिया के अन्य शहरों से भी बड़ा हो जाएगा। दिल्ली के चारों ओर 100 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी प्रमुख शहर आरआरटीएस से जुड़ेंगे।

10:02 AM, 05-Jan-2025

आज नमो भारत कॉरिडोर के नए फेज का उद्घाटन करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नमो भारत के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के सेक्शन का शुभारंभ करेंगे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को एनसीआर के प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आरआरटीएस को दिल्ली के चारों और के शहरों से जोड़ा जाएगा। इससे न केवल लोगों के समय की बचत होगी, बल्कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में भी राहत मिलेेगी।

09:49 AM, 05-Jan-2025

दिल्ली में इन रास्तों पर रूट रहेगा डायवर्ट

राष्ट्रीय राजमार्ग 9 (सराय काले खां से यूपी गेट – दोनों कैरिजवे), राष्ट्रीय राजमार्ग 24 (सराय काले खां से यूपी गेट – दोनों कैरिजवे), गाजीपुर रोड (कोंडली से नोएडा लिंक रोड), न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन रोड (सरपंच चौक से हॉलिडे इन रेड लाइट), गाजीपुर नाला रोड (कोंडली से न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन), चिल्ला बॉर्डर से न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन और नोएडा लिंक रोड (चिल्ला बॉर्डर से अक्षरधाम मंदिर) पर प्रतिबंध लागू रहेंगे।

09:48 AM, 05-Jan-2025

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पूर्वी दिल्ली में वीवीआईपी दौरे के कारण कुछ सड़कों पर भारी ट्रैफिक रहने की संभावना है। सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक सड़कों पर डायवर्जन लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि गाजीपुर रोड, न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन रोड, नोएडा लिंक रोड की यात्रा करने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आने जाने के लिए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें।

09:48 AM, 05-Jan-2025

वहीं, पीएम करीब 26 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड की आधारशिला भी रखेंगे। यह कॉरिडोर रिठाला को हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जोड़ेगा। वहीं, रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई) के नए अत्याधुनिक भवन की आधारशिला भी रखेंगे। इसका निर्माण करीब 185 करोड़ रुपये की लागत से होगा। 

09:47 AM, 05-Jan-2025

पीएम मोदी आज दिल्ली मेट्रो फेज-4 के जनकपुरी पश्चिम-कृष्णा पार्क के बीच करीब 1,200 करोड़ रुपये की लागत वाले दो किमी लंबे हिस्से का उद्घाटन करेंगे। इससे पश्चिमी दिल्ली के कृष्णा पार्क, विकासपुरी और जनकपुरी के लोगों को फायदा मिलेगा। 

09:17 AM, 05-Jan-2025

PM Modi News Live: पीएम मोदी आज करेंगे नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन, दिल्ली को देंगे करोड़ों की सौगात

दिल्ली भाजपा को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को विधानसभा चुनाव का शंखनाद जापानी पार्क से करेंगे। रैली के माध्यम से प्रदेश के पीएम लोगों को कई सौगातें भी देंगे। इस पार्क से उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी प्रचार की शुरुआत की थी। पीएम नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। वे साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा भी करेंगे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>