Published On: Thu, May 22nd, 2025

Pm Modi In Rajasthan: Prime Minister Modi Will Launch Development Schemes From Bikaner – Amar Ujala Hindi News Live


भारत की कूटनीतिक और सैन्य दृढ़ता का प्रतीक बनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश को यह जताने राजस्थान आ रहे हैं कि भारत की सहनशीलता को उसकी कमजोरी समझने की भूल अब किसी को नहीं करनी चाहिए। जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ऐतिहासिक सफलता ने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया है कि भारत अब चुप बैठने वाला देश नहीं, बल्कि आतंक का जवाब दस गुना ताकत से देने वाला राष्ट्र है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीर भूमि राजस्थान के बीकानेर दौरे पर आ रहे हैं। यहां से वे न केवल पाकिस्तान को चेतावनी देंगे, बल्कि देशवासियों को यह भरोसा भी दिलाएंगे कि भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और देश का हर नागरिक महफूज हैं।

देशनोक से भारत की शक्ति का प्रदर्शन

प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर जिले के देशनोक में स्थित मां करणी मंदिर में दर्शन करेंगे। यह वही स्थान है, जिसे पाकिस्तान ने हाल ही में टारगेट करने का प्रयास किया था, लेकिन स्थानीय लोगों का विश्वास है कि मां करणी की कृपा से पाकिस्तान की मिसाइलें अपने लक्ष्य में विफल रहीं। अब प्रधानमंत्री वहां पहुंचकर भारत की आध्यात्मिक शक्ति और राष्ट्रभक्ति का संदेश एक साथ देंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह सिर्फ एक ट्रेन की शुरुआत नहीं, बल्कि भारत की विकास यात्रा में राजस्थान का एक और कदम है।

सीमा पर तैनात जवानों को देंगे सलामी

राजस्थान की 1070 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा श्रीगंगानगर से लेकर बाड़मेर होते हुए गुजरात तक फैली हुई है। इस सीमा पर तैनात हजारों वीर जवानों को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र की ओर से धन्यवाद और सलामी देंगे। बीकानेर में दोपहर 12 बजे आयोजित विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री सीधे जनता को संबोधित करेंगे, जहां से पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश जाएगा, अब कोई भी हरकत की तो अंजाम सौ गुना होगा।

राजस्थान की तपती गर्मी में राष्ट्रभक्ति की लहर

राजस्थान इस समय 45 से 47 डिग्री तापमान की भीषण गर्मी से तप रहा है, लेकिन राष्ट्रभक्ति का जुनून इससे कहीं ज्यादा प्रचंड है। बीकानेर में हजारों की भीड़ प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होकर यह जताएगी कि देश के लिए उनका समर्पण किसी मौसम का मोहताज नहीं है। यह भीड़ सिर्फ राजनीतिक समर्थन नहीं, बल्कि राष्ट्रीय गर्व और सुरक्षा के प्रति समर्थन की प्रतीक होगी।

ये भी पढ़ें- विधायक कंवरलाल मीणा ने कोर्ट में किया सरेंडर, कांग्रेस ने स्पीकर पर लगाया पक्षपात का आरोप

विकास परियोजनाओं का होगा शुभारंभ

पीएम मोदी इस दौरे के दौरान 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें बीकानेर और उदयपुर की बिजली परियोजनाएं, राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा और धौलपुर में नर्सिंग कॉलेज, झुंझुनूं जिले की ग्रामीण जल आपूर्ति परियोजना, पाली जिले के सात शहरों में जल योजनाओं का पुनर्गठन शामिल है। इन योजनाओं से साफ है कि प्रधानमंत्री सिर्फ सीमाओं की रक्षा नहीं कर रहे, बल्कि राजस्थान के विकास, स्वास्थ्य और जल संसाधन की मजबूती के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।

तनोट माता का आशीर्वाद भी साथ

बीकानेर के देशनोक की तरह जैसलमेर स्थित तनोट माता मंदिर भी पाकिस्तान के निशाने पर रहा है, लेकिन वहां की जनता का विश्वास है कि तनोट माता के आशीर्वाद से दुश्मन अब तक कोई नुकसान नहीं कर सका। यही कारण है कि राजस्थान की धरती पर पीएम मोदी का संदेश सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि आध्यात्मिक और सामरिक एकता का प्रतीक बनेगा।

पूरे विश्व को भारत की शक्ति का संदेश 

बीकानेर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि पाकिस्तान को चेतावनी, भारत के नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा और पूरे विश्व को भारत की शक्ति का संदेश है। जब वीर भूमि राजस्थान से प्रधानमंत्री हुंकार भरेंगे, तो पाकिस्तान ही नहीं, दुनिया भी समझ जाएगी कि भारत अब सहता नहीं, सीधा जवाब देता है।

ये भी पढ़ें- निवर्तमान सभापति के फार्म हाउस में घुसा लेपर्ड, इलाके में अलर्ट, वन विभाग की टीम भी पहुंची

दोपहर 12:00 बजे होगी पीएम की सभा 

बीकानेर में दोपहर 12:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह करीब 11 बजे देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद सुबह लगभग 11:30 बजे ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के राजगढ़ व फतेहपुर शेखावाटी रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। रेल मार्गों के विद्युतीकरण का लोकार्पण और रेल मार्ग के दोहरीकरण का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे और पलाना में एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे।

बिजली परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री बीकानेर और उदयपुर में बिजली परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वे राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, धौलपुर में नर्सिंग कॉलेजों का भी उद्घाटन करेंगे, जो राज्य में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वे झुंझुनूं जिले में ग्रामीण जलापूर्ति और फ्लोरोसिस शमन परियोजना, अमृत 2.0 के तहत पाली जिले के सात शहरों में शहरी जलापूर्ति योजनाओं के पुनर्गठन सहित क्षेत्र में विभिन्न जल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जताई खुशी

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है, “यह बहुत खुशी की बात है कि देश के 1300 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। 103 रेलवे स्टेशनों के पहले बैच का उद्घाटन कल राजस्थान में पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। आने वाले आठ महीनों में 100 और स्टेशन बनकर तैयार हो जाएंगे और 2027 तक 500 स्टेशन बनकर तैयार हो जाएंगे। आपने देखा होगा कि हर स्टेशन को यथासंभव स्थानीय वास्तुशिल्प डिजाइनों का उपयोग करके बनाया गया है… यात्री सुविधाओं को सुनिश्चित किया गया है…”

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>