{“_id”:”6720a836bae7e59dd304c6f6″,”slug”:”pm-modi-gave-the-gift-of-many-health-facilities-to-himachal-before-diwali-2024-10-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal: पीएम मोदी ने दिवाली से पहले हिमाचल को दी कई स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला नेटवर्क, शिमला/चंबा/सोलन
Published by: Krishan Singh
Updated Tue, 29 Oct 2024 03:22 PM IST
पीएम मोदी ने मंगलवार को दिवाली से ठीक पहले हिमाचल को कई स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात दी।
पीएम मोदी ने दी कई स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात – फोटो : ANI
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिवाली से ठीक पहले हिमाचल को कई स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने वर्चुअली औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत प्लासड़ा में स्थापित बल्क ड्रग प्राइवेट यूनिट का उद्घाटन किया। साथ ही बिलासपुर के एम्स में ड्रोन सेवा शुरू की। इसके साथ ही किडनी प्रत्यारोपण समेत कई सुविधाएं शुरू कीं। चंबा मेडिकल कॉलेज और मनाली में क्रिटिकल केयर यूनिट का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी बिलासपुर से ऑनलाइन समारोह में जुड़े। पहले सितंबर में बल्क ड्रग यूनिट का उद्घाटन प्रस्तावित था, लेकिन किन्हीं कारणों से टल गया था। किनविन प्राइवेट लिमिटेड ने प्रथम चरण में 460 करोड़ के निवेश से नालागढ़ के प्लासड़ा में बल्क ड्रग यूनिट स्थापित किया है। इस यूनिट में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा। दूसरे चरण में किनविन 400 करोड़ का निवेश करेगी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone and inaugurates various projects related to the health sector pic.twitter.com/CNNGa0kcOn