PM Modi Bihar Visit Live: तख्त श्री हरमंदिर साहिब में पीएम मोदी ने टेका मत्था, लंगर में सेवा भी की
11:20 AM, 13-May-2024
अपना वोट सरकार बनाने के लिए दीजिए
पीएम मोदी ने कहा कि यह पहला लोकसभा चुनाव है जब हम अपने मित्र स्व. रामविलास पासवान जी की अनुपस्थिति में लड़ रहे हैं। रामविलास जी ने हाजीपुर के लिए बड़ा सपना देखा था। उनके सपनों को पूरा करने के लिए हम सब प्रतिबद्ध है। चार जून बहुत दूर नहीं है। चुनाव परिणाम फिर एक बार मोदी सरकार कहेंगे। राजद, कांग्रेस और इंडी एलायंस पर अगर किसी ने गलती से वोट कर दिया तो उनका वोट बेकार जाना तय है। बिहार के लोग काफी समझदार हैं। इसलिए अपना वोट सरकार बनाने के लिए दीजिए।
11:18 AM, 13-May-2024
हाजीपुर पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी हाजीपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंच चुके हैं। उन्होंने वज्जिका भाषा को लोगों को प्रणाम कहा। साथ ही मतदाताओं से मतदान करने की अपील है। कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र के का एक महापर्व है। ज्यादा मतदान इसकी शोभा और बढ़ा देता है। आपका एक-एक वोट हमारे लोकतंत्र का गहना बन जाता है।
11:05 AM, 13-May-2024
दरबार साहिब में पीएम मोदी।
– फोटो : अमर उजाला
पटना साहिब में लंगर परोसते दिखे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सामने आई है। वह पटना साहिब में लंगर परोसते दिखे। लंगर में पीएम के सेवा की यह तस्वीर भाजपा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सतगुरु की सेवा सफल है, जे को करे चित लाए। पटना साहिब गुरुद्वारा में पीएम मोदी ने लंगर परोसा।
10:25 AM, 13-May-2024
तख्त श्री हरमंदिर साहिब के दरबार पहुंचे
प्रधानमंत्री तख्त श्री हरमंदिर साहिब के दरबार पहुंचे। दरबार साहिब में उन्होंने मत्था टेका। गुरु का आशीर्वाद लिया। इससे पहले सिख समुदाय के लोगों दरबार साहिब हाल में प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें अंग वस्त्र श्री रूप सहित पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
09:50 AM, 13-May-2024
पीएम मोदी पहुंचे तख्त श्री हरमंदिर साहिब
पीएम नरेंद्र मोदी तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंच चुके हैं। पीएम दर्शन के साथ-साथ अरदास भी करेंगे। पहली बार पीएम यहां आएं हैं। उनके स्वागत में सिख समाज के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
09:16 AM, 13-May-2024
PM Modi Bihar Visit Live: तख्त श्री हरमंदिर साहिब में पीएम मोदी ने टेका मत्था, लंगर में सेवा भी की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी इस वक्त राजभवन में हैं। कुछ ही देर में उनका काफिला राजभवन से निकलकर पटना सिटी पहुंचेगा। वह तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा आएंगे। यहां वह मत्थ टेकेंगे। 20 मिनट तक रुकने के बाद पीएम मोदी हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में चुनावी सभा के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर पटना में सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक-चौबंद है। आज भी कई जगहों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव की गई है।