Published On: Sun, Feb 25th, 2024

PM Modi: गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने जामनगर में किया रोड शो; आज देश को समर्पित करेंगे सुदर्शन सेतु

Share This
Tags


PM Narendra Modi Gujarat Visit Updates Jamnagar Roadshow

गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, जामनगर में किया रोड शो; समर्थकों के बीच दिखा उत्साह (वीडियो ग्रैब)
– फोटो : ANI

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात जामनगर पहुंचे। गृह राज्य गुजरात के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी के स्वागत में जामनगर शहर की जनता देर रात भी सड़कों पर दिखी। एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान समर्थकों को नारा लगाते सुना गया। खबर के मुताबिक पीएम रात्रि विश्राम के लिए जामनगर सर्किट हाउस में रुकेंगे। इसके बाद रविवार को पीएम मोदी विकास कार्यों की सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री के स्वागत में उमड़ी स्थानीय जनता

जब पीएम मोदी का काफिला एयरपोर्ट से निकला, समर्थकों को ‘मोदी, मोदी और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते सुना गया। गंतव्य की तरफ जा रहे काफिले के स्वागत में सड़क के दोनों किनारों पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग खड़े दिखे। प्रधानमंत्री ने भी समर्थकों को निराश नहीं किया और उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

देश को समर्पित करेंगे सुदर्शन सेतु

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी उनके कार्यक्रम के मुताबिक रविवार को सौराष्ट्र क्षेत्र के देवभूमि द्वारका और राजकोट जिलों में दो कार्यक्रम आयोजित होंगे। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। देवभूमि द्वारका में प्रधानमंत्री अरब सागर पर देश का सबसे लंबा केबल आधारित पुल ‘सुदर्शन सेतु’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Jamnagar, Gujarat. pic.twitter.com/rYxVPRGOib

— ANI (@ANI) February 24, 2024

प्रधानमंत्री के पिटारे से निकल रहीं हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं

विकास परियोजनाओं की सौगात देने के बाद पीएम मोदी स्थानीय जनता को संबोधित भी करेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले पीएम मोदी का दौरा कई मायनों में अहम है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी दौरे पर गए थे। अपने संसदीय क्षेत्र में भी पीएम मोदी ने हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी।

गुजरात के इतिहास और विकास के लिए अभूतपूर्व होगा रविवार

जामनगर आने से पहले पीएम मोदी ने खुद एक्स पर तस्वीरें शेयर कर लिखा कि 25 फरवरी का दिन जामनगर के लिए ऐतिहासिक होगा। गुजरात की विकास यात्रा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सुदर्शन सेतु के उद्घाटन के बाद ओखा और बेत द्वारका को जोड़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि दो इलाकों को जोड़ने के मकसद से बनाया गया सबसे बड़ा केबल पुल स्तब्ध करने वाली परियोजना है।

Image







Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>