PM हसीना को हटाया, यूनुस का ‘मास्टरमाइंड’ कहलाया: कौन है महफूज आलम, जिसके भारतीय राज्यों पर पोस्ट से भड़का MEA


महफूज आलम के साथ मोहम्मद यूनुस
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
बांग्लादेश में छात्रों के उग्र प्रदर्शनों के बीच 5 अगस्त को प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा था। अब तक बांग्लादेश में आवामी लीग सरकार के खिलाफ हुई इस क्रांति के पीछे छात्रों के संगठनों की सबसे अहम भूमिका मानी जा रही थी। हालांकि, अब बांग्लादेश में एक नाम तेजी से उभरा है, जिसे खुद देश की अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने हसीना सरकार को हटाने का ‘मास्टरमाइंड’ तक कह दिया। इस छात्र नेता का नाम है महफूज आलम, जिसके हालिया सोशल मीडिया पोस्ट ने भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में भी दरार डालने का काम किया है। उसकी इस हरकत के लिए भारत के विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश को फटकार लगाई है।