Published On: Sat, Jul 27th, 2024

PM मोदी की आलोचना वाला बयान पीएचडी प्रपोजल में छापा: नोटिस के बाद श्रीलंकाई सुपरवाइजर ने दिया इस्तीफा; साउथ एशिया यूनिवर्सिटी का मामला


नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
SAU आठ सार्क देशों की स्पॉन्सर्ड यूनिवर्सिटी है, जो विदेश मंत्रालय के तहत आती है। - Dainik Bhaskar

SAU आठ सार्क देशों की स्पॉन्सर्ड यूनिवर्सिटी है, जो विदेश मंत्रालय के तहत आती है।

जम्मू-कश्मीर के संस्कृति और राजनीति पर छपे एक पीएचडी प्रपोजल में अमेरिकी फिलॉस्फर नोम चोमस्की का पीएम मोदी की आलोचना वाला बयान शामिल किया गया था। मामले में स्कॉलर को कारण बताओ नोटिस देते हुए, सुपरवाइजर पर डिस्प्लेनरी जांच शुरू की गई थी।

इसी मामले में अब सुपरवाइजर और SAU के समाजशास्त्र विभाग के फाउंडर प्रोफेसर सासांका परेरा ने इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले स्कॉलर ने भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए यूनिवर्सिटी से माफी मांगी थी।

सासांका परेरा 2011 से 2019 के बीच SAU में HOD,डीन और वाइस प्रेसिडेंट रह चुके हैं।

सासांका परेरा 2011 से 2019 के बीच SAU में HOD,डीन और वाइस प्रेसिडेंट रह चुके हैं।

सुपरवाइज करने वाले प्रोफेसर श्रीलंकाई मूल के हैं
परेरा ने डिस्प्लेनरी जांच और इस्तीफे पर कोई टिप्पणी नहीं की है। परेरा मूल रूप से श्रीलंका से आते हैं, वे कोलंबो यूनिवर्सिटी में 20 साल प्रोफेसर रह चुके हैं।

इसी बीच SAU ने सफाई जारी करते हुए कहा है कि जांच के दौरान प्रोफेसर पर इस्तीफे के लिए किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया गया।

चोमस्की के 2021 के बयान का हवाला दिया था
यूनिवर्सिटी ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि उन्हें प्रपोजल के कौन हिस्से पर आपत्ति है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रपोजल में नोम चोमस्की के 2021 के इंटरव्यू का हवाला दिया गया था। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को कट्टरपंथी हिंदू बताया था और आरोप लगाया था कि मोदी भारत में सेकुलरिज्म को खत्म कर हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं।

पीएचडी स्कॉलर ने पिछले साल नवंबर में अपने सुपरवाइजर से पास कराने के बाद प्रपोजल डीन को सबमिट किया था। इस पर यूनिवर्सिटी ने इस साल मई में नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

ये खबर भी पढ़ें…

BBC की डॉक्यूमेंट्री रोकने के लिए JNU में बिजली-इंटरनेट बंद;QR कोड से डाउनलोड करके डॉक्यूमेंट्री देख रहे छात्रों पर पथराव

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में साल 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर BBC की प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर विवाद हो गया था। डॉक्यूमेंट्री देख रहे कुछ छात्रों पर अन्य छात्रों ने पत्थरबाजी कर दी थी। इसके चलते यूनिवर्सिटी कैंपस में इंटरनेट बंद करना पड़ा था। पूरी खबर पढ़ें…

AMU में फायरिंग, 2 कर्मचारियों को लगी गोली : पत्नी बोली- मेरी 13 साल की बेटी के पीछे पड़ा है तालिब गैंग

यूपी की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के कैंपस में बुधवार सुबह फायरिंग हुई। हमलावरों ने 2 कर्मचारियों पर गोलियां बरसाईं। दोनों गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें कैंपस के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>