PM दिल्लीवालों को देंगे खास तोहफा, केजरीवाल के मंदिर पर प्रेम LG का खुलासा

Delhi chunav 2025: दिल्ली चुनाव में आज पीएम मोदी की इंट्री हो गई है. पीएम मोदी फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में रविवार को अपनी पहली रैली करेंगे. वहीं, आज वे दिल्लीवासियों को खास तोहफा देंगे. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, उनकी रैली को भुनाते हुए भाजपा दिल्ली में अपनी 27 साल की वनवास खत्म करना चाहेगी. दिल्ली भाजपा पहले ही दावा कर चुकी है कि अगर पार्टी दिल्ली में सत्ता में आती है तो आप सरकार की “मुफ्त” योजनाएं जारी रहेंगी.
दिल्ली में चुनाव में वोट की खूब राजनीति चल रही है. चाहे अवैध बांग्लादेशी नागरिक हो या फर्जी वोटिंग कार्ड बनाने का मामला हो या फिर नाम काटने का. अभी आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह का वोटर आईडी से नाम हटाने के आवेदन को लेकर अलग विवाद उपजा है. इस विवाद पर जबाव देते हुए नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी ने आवेदनों को फर्जी बताया. अधिकारी ने दिल्ली पुलिस से दो व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
दिल्ली में चुनाव से पहले शुरू राजनीतिक सरगर्मियां शुरू हो चुकी हैं. सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए लगातार ग्राउंड जीरो पर जुटी हुई हैं. आपको बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव फरवरी के मध्य में होने की संभावना है. भाजपा 1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर है. तो चलिए इस लाइव ब्लॉग से जानते हैं आज दिल्ली में होने वाली छोटी बड़ी घटनाओं के बारे में.