Published On: Fri, Dec 27th, 2024

Pilibhit Encounter: मददगारों का बड़ा खुलासा, इंग्लैंड से सिद्धू ने किया था फोन; सामने आई चौंकाने वाली जानकारी


Pilibhit Encounter big reveal Sidhu from England had called Jaspal Sunny a terrorist helper

1 of 8

Pilibhit Encounter
– फोटो : अमर उजाला

पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीनों आतंकियों को पूरनपुर में ठहराने के लिए स्थानीय मददगार को इंग्लैंड से फोन आया था। मददगार गांव से ही एक अन्य लड़के को लेकर पूरनपुर पहुंचा और आतंकियों को नगर के एक ढाबे पर खाना खिलाया।

खालिस्तानी आतंकियों के हर जी होटल में ठहरने और सीसीटीवी फुटेज हाथ लगने पर पुलिस ने फुटेज में दिखे उनके मददगार दो युवकों को हिरासत में लिया है। इन पर केस भी दर्ज किया गया है। पकड़े गए गांव गजरौला जप्ती निवासी जसपाल सनी ने पुलिस की पूछताछ में आतंकियों से संबंधित कई अहम बातें बताई हैं।

 




Pilibhit Encounter big reveal Sidhu from England had called Jaspal Sunny a terrorist helper

2 of 8

सीसीटीवी में कैद आतंकी और अन्य
– फोटो : अमर उजाला

इंग्लैंड से आया था जसपाल सनी को फोन

बताया जा रहा है कि आतंकियों के पूरनपुर पहुंचने से पहले शुक्रवार शाम जसपाल सनी को इंग्लैंड से फोन आया था। यह कॉल किसी सिद्धू नाम के उसके साथी ने की थी। फोन कर बताया कि उसके तीन साथी पूरनपुर पहुंच रहे हैं। उनकी मदद करनी है। कहीं ठहराना है। फोन आने के बाद उसने गांव के ही दीपक को साथ लिया और पूरनपुर आ गया। जहां तीनों आतंकी उसका इंतजार करते मिले।


Pilibhit Encounter big reveal Sidhu from England had called Jaspal Sunny a terrorist helper

3 of 8

होटल में जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

इंग्लैंड से ही व्हाट्सएप पर आए फर्जी आधार

बताया जा रहा कि आतंकियों को होटल में ठहराने के लिए भेजे गए फर्जी आधार भी इंग्लैंड से ही भेजे गए थे। इन आधार के सहारे ही तीनों को होटल में रोका गया। तीनों आतंकी हर जी होटल के कमरा नंबर 105 में ठहरे थे। पुलिस ने इस कमरे को सील कर दिया है। कई अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।


Pilibhit Encounter big reveal Sidhu from England had called Jaspal Sunny a terrorist helper

4 of 8

होटल मे जांच के लिए पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

पहले पूरनपुर और बाद में गजरौला जप्ती में रुका था सिद्धू

सूत्रों के अनुसार जसपाल सनी को इंग्लैंड से फोन करने वाला हरियाणा के जींद इलाके का सिद्धू नाम का युवक करीब डेढ़ वर्ष पूर्व पूरनपुर आया था। रहन-सहन और अन्य बातों से उसने कई दोस्त बना लिए। यह भी कहा जा रहा है कि सिद्धू कुछ महीने गजरौला जप्ती गांव में भी किसी के घर रहा है। यहां से वह किसी तरह ग्रीस चला गया। बाद में इंग्लैंड चला गया। उसने इंग्लैंड से ही जसपाल को फोन कर मदद करने की बात कही थी। बताया जा रहा है कि सिद्धू के ग्रीस जाने के बाद हरियाणा पुलिस उसकी तलाश करते हुए पूरनपुर पहुंची थी।

 


Pilibhit Encounter big reveal Sidhu from England had called Jaspal Sunny a terrorist helper

5 of 8

पूरनपुर के होटल हरजी का कमरा नबंर 105
– फोटो : संवाद

आतंकियों के मददगारों की तलाश में पीलीभीत से खीरी तक एनआईए के छापे

उधर, बरेली मे पुलिस मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के आतंकियों के मददगारों की तलाश में एनआईए व पीलीभीत पुलिस ने पीलीभीत से लखीमपुर खीरी तक कई जगह छापे मारे हैं। कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड से होटल हरजी में ठहरने के मामले में तीनों आतंकियों सहित दो मददगारों पर केस दर्ज किया है। साथ ही होटल हरजी को सील कर दिया है।

 


.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>