Pickup Driver Created A Ruckus In Bikaner – Amar Ujala Hindi News Live
पिकअप चालक ने मचाया उत्पात
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात अंत्योदय नगर में एक बिना नंबर की पिकअप गाड़ी तेज रफ्तार से आई और अनेक वाहनों को टक्कर मारते हुए नुकसान पहुंचाया पिकअप चालक ने वहां स्थित ट्रांसफार्मर के पोल को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
देर रात हुए इस घटनाक्रम से इलाके में अफरातफरी मच गई। मोहल्ले वालों का कहना है कि इससे पहले भी इलाके में कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है। पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस कई घंटों बाद वहां पहुंची, जिससे इलाके के लोगों ने महिलाओं सहित जैसलमेर रोड पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और लोगों से समझाइश कर मार्ग खुलवाया। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालकर आरोपी पिकअप चालक की तलाश में जुटी हुई है।