photography-competition-for-bird-lovers-organized-by-sirohi-forest-department – News18 हिंदी
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
सिरोही : जिले में बारिश के बाद लबालब भरे बांध पर प्रवासी पक्षियों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. अब बर्ड वॉचर्स और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का शौक रखने वाले लोगों को जिले में पक्षियों के अच्छे फोटो खींचने पर वन विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा. विभाग द्वारा प्रवासी पक्षियों की गणना के साथ ही फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. यह पहली बार होगा जब विभाग इस प्रकार की कोई प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है.
प्रवासी पक्षियों के प्रजनन का सही समय
इस प्रतियोगिता में जिला समेत आसपास के पक्षी प्रेमी भाग ले सकेंगे. सिरोही डीएफओ केपी सूले ने बताया कि सिरोही क्षेत्र में औसत के हिसाब से बारिश ठीक हुई है. इससे जिले के कई बांधों व नाड़ियों में पानी की भी अच्छी आवक हुई है. सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही तापमान में भी गिरावट हो रही है. जिले में दिसंबर का न्यूनतम तापमान यहां आने वाले प्रवासी पक्षियों के प्रजनन का सही समय होता है. इस वजह से यहां पर प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा शुरू हो गया है.
अलग-अलग प्रजाति के प्रवासी पक्षी
जिले के वेस्ट बनास, नया सानवाड़ा, ओड़ा, मांडवाड़ा समेत विभिन्न बांधों पर अलग-अलग प्रजाति के प्रवासी पक्षी आते हैं. इसमें फ्लेमिंगो, कूट्स, प्लॉवर, सारस, बगुले, इंडियन कोर्सर, पाइड एवोसेट्स, आइबिस, इग्रेट, क्रेन समेत के पक्षी शामिल हैं. विभाग द्वारा फोटो प्रतियोगिता के साथ विभाग की 10 से अधिक टीमें प्रवासी पक्षियों की गणना करेगी. विभाग स्तर पर इसकी इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. दिसंबर अंत तक जिलेभर में प्रवासी पक्षी पहुंचेंगे. मौसम अनुकूल होने के चलते फरवरी तक पक्षी यहां रहने के बाद अपने प्रदेश और देश के लिए प्रस्थान करेंगे.
फोटोग्राफी के लिए नाव की व्यवस्था
पिछले साल जिन बांधों में प्रवासी पक्षी देखे गए थे उन्हें विभाग द्वारा चिन्हित किया जा रहा है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पक्षियों के फोटो खींचने के लिए नाव की व्यवस्था की जाएगी. इसके बाद फोटो की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसमें एक्सपर्ट की टीम प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के फोटो का चयन करेगी. वन विभाग द्वारा विजेता रहने वाले फोटोग्राफर को सम्मानित किया जाएगा.
Tags: Bird Expert, Local18, Sirohi news, Viral photos, Wildlife department
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 23:23 IST