Published On: Thu, Nov 28th, 2024

People Came Out On The Streets At Seven Places For Charitable Hospital Bhota Nh Jammed For Three Hours – Amar Ujala Hindi News Live


People came out on the streets at seven places for Charitable Hospital Bhota NH jammed for three hours

डिजाइन फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


राधास्वामी सत्संग ब्यास के भोटा चैरिटेबल अस्पताल को बंद न किए जाने की मांग को लेकर वीरवार को भी प्रदर्शन का दौर जारी रहा। इस दौरान शिमला-मटौर एनएच पर भोटा अस्पताल के बाहर, बड़सर, सलौणी, गलोड़, भोरंज के सुलगवान, लदरौर और तरक्वाड़ी में लोग सड़कों पर उतरे। लोगों ने शिमला-मटौर एनएच पर तीन घंटे तक धरना देकर चक्का जाम किया। बीते बुधवार को पांच घंटे तक लोगों ने यहां प्रदर्शन किया था। लगातार दूसरे दिन लोगों का प्रदर्शन यहां पर जारी रहा।

शिमला और हमीरपुर दोनों ओर से वैकल्पिक मार्गों पर यातायात को डायवर्ट किया गया, जिसके चलते यातायात बाधित नहीं हुआ। हालांकि, सलौणी में करीब डेढ़ घंटे तक ऊना-बड़सर और शाहतलाई सलौणी सड़क पर यातायात बाधित रहा। लोगों ने कहा कि भोटा चैरिटेबल अस्पताल के सुचारु संचालन के लिए ब्यास प्रबंधन की जमीन के स्वामित्व के हस्तातंरण की मांग को सरकार पूरा करे। प्रबंधन को सरकार लिखकर दे कि उनकी मांग को पूरा किया जाएगा। पुलिस ने यातायात को बहाल करने के लिए हमीरपुर की ओर से आ रहे वाहनों को डिडवीं टिक्कर से वाया ताल पट्टा के लिए डायवर्ट किया था, जबकि शिमला से आ रहे वाहनों को सौर से वाया मनसुई होते हुए भोटा बाइपास के लिए डायवर्ट किया था। इस वजह से वीरवार को जाम की स्थिति नहीं बनी।

हालांकि जिस शिमला मटौर एनएच पर चक्का जाम किया गया, उससे लोगों ने एंबुलेंस को गुजरने के लिए रास्ता दे दिया। भोटा, सलौणी, बड़सर और गलोड़ में कानून व्यवस्था बनाए रखने के पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। ऊना-भोटा और सलौणी-दियोटसिद्ध में डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा। यहां पर छह लोगों के खिलाफ यातायात बाधित करने पर केस दर्ज किया गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>