Published On: Mon, Sep 16th, 2024

Peer Committee Illegal Construction Removed Amid Mosque Dispute In Hamirpur – Amar Ujala Hindi News Live


संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर।
Published by: अंकेश डोगरा

Updated Mon, 16 Sep 2024 07:49 PM IST

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में लखदाता पीर कमेटी की ओर से करवाए गए अवैध निर्माण को वन विभाग ने हटा दिया है। वहीं विभाग अब यहां पर पूर्व में किए गए निर्माण को लेकर जांच में जुट गया है। ढांचे का निर्माण कब हुआ था और किस आधार पर यह निर्माण करवाया गया है, इसे लेकर भी विभाग रिकॉर्ड खंगालेगा।

 


Peer committee illegal construction removed amid mosque dispute in Hamirpur

लखदाता पीर कमेटी से किया गया निर्माण जोकि बाद में हटा दिया गया।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


हमीरपुर जिला मुख्यालय से सटी दड़ूही पंचायत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटाहणी के समीप लखदाता पीर कमेटी की ओर से करवाए गए अवैध निर्माण को वन विभाग ने हटा दिया है। रविवार को यह निर्माण किया गया था। स्थानीय लोगों ने निर्माण की सूचना वन विभाग को दी।

Trending Videos

वन विभाग की टीम ने सोमवार सुबह निर्माण को हटाया दिया। वहीं विभाग अब यहां पर पूर्व में किए गए निर्माण को लेकर जांच में जुट गया है। ढांचे का निर्माण कब हुआ था और किस आधार पर यह निर्माण करवाया गया है, इसे लेकर भी विभाग रिकॉर्ड खंगालेगा। हालांकि स्थानीय पंचायत की ओर से इस विषय पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। वहीं जय लखदाता कमेटी मटाहणी के पदाधिकारियों का कहना है कि यहां पर कोई मजार नहीं है। यह महज चिराग और धूप जलाने की छोटी जगह है।

डीएफओ हमीरपुर अंकित सिंह ने कहा कि यहां पर सूचना मिलने के बाद ताजा निर्माण को हटाया गया है। जय लखदाता कमेटी मटाहणी के प्रधान भागदीन ने कहा कि वर्ष 1997 से जय लखदाता कमेटी यहां पर छिंज मेले का आयोजन करवा रही है। यहां पर टीन शेड डालकर बैठने के लिए बेंच इत्यादि लगाए गए हैं। चिराग जलाने के लिए एक छोटी सी जगह बनाई गई है। दान करने वाले व्यक्ति ने टाइल लगाने की इच्छा जाहिर की थी। इसके चलते दीवार लगाकर यहां पर टाइल लगाई जा रही थीं। लेकिन विभाग के निर्देशों के बाद यह निर्माण हटा दिया गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>