Published On: Sat, Oct 12th, 2024

Pawan Hemraj Jagarnath Who Have Been Driving Buses For 25 Years Without Any Accident Will Be Honored Today – Amar Ujala Hindi News Live


Pawan Hemraj Jagarnath who have been driving buses for 25 years without any accident will be honored today

डिजाइन फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


एचआरटीसी के सरकाघाट डिपो के चालक पवन कुमार, शिमला लोकल डिपो के हेमराज और हमीरपुर डिपो के जगरनाथ को 25 साल से बिना दुर्घटना किए बसें चलाने के लिए आज मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) आज अपना 50वां स्थापना दिवस मनाएगा। शिमला के होटल पीटरहॉफ में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बतौर विशेष अतिथि शिरकत करेंगे।

Trending Videos

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निगम के 21 अधिकारियों कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। शिमला लोकल डिपो के परिचालक रमेश कुमार, मंडलीय कर्मशाला तारादेवी के चालक संजीव कुमार, मुख्य यांत्रिक क्षेत्रीय प्रबंधक कुल्लू लेखराम, मिनिस्ट्रयल स्टाफ श्रेणी से क्षेत्रीय प्रबंधक केलांग राधा देवी और क्षेत्रीय कार्यालय कुल्लू से उप निरीक्षक मनोज कुमार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। एक जुलाई से 15 सितंबर के बीच सबसे अधिक कैशलेस किराया लेने के लिए शिमला लोकल डिपो के परिचालक यशवंत सिंह को पहला, शिमला लोकल डिपो के राजीव को दूसरा और धर्मपुर डिपो के राजेंद्र कुमार को तीसरा पुरस्कार दिया जाएगा।

डिपो स्तर पर बेहतरीन प्रबंधन के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक शिमला लोकल को पहला, मंडलीय कार्यशाला तारादेवी को दूसरा और क्षेत्रीय प्रबंधक रोहड़ू के तीसरा पुरस्कार दिया जाएगा। मंडल स्तर पर सबसे बेहतर प्रबंधन के लिए मंडलीय प्रबंधक शिमला सम्मानित होंगे। लगेज पाॅलिसी के जरिये सबसे अधिक राजस्व जुटाने के लिए मंडलीय प्रबंधक शिमला सम्मानित होंगे। बिना ओवर टाइम सभी रूट संचालित करने के लिए उपमंडलीय प्रबंध विवेक लखनपाल सम्मानित होंगे। सबसे अधिक राजस्व कमाने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक केलांग को पहला, क्षेत्रीय प्रबंधक शिमला ग्रामीण को दूसरा और मंडलीय कर्मशाला तारादेवी को तीसरा पुरस्कार मिलेगा। निगम के हित में असाधारण सेवाओं के लिए महाप्रबंधक संदीप दीवान सम्मानित होंगे। एचआरटीसी की प्रबंध निदेशक रोहनचंद ठाकुर ने बताया कि निगम के स्थापना दिवस पर कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए बेहतरीन सेवाएं देने वाली कर्मचारी मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कृत होंगे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>