Published On: Thu, Jul 4th, 2024

Patna Road Accident: बिहटा में तेज रफ्तार ट्रक ने मां और बेटी की कुचला, एक की मौत, दूसरी घायल


Patna Road Accident speeding truck crushed mother and daughter in Bihta one dead other injured

मृतक के परिजन और पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पटना में बिहटा स्थित खेतलपुरा के नजदीक गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पार कर रहे मां और बेटी को कुचल डाला। हादसे में मां की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि बेटी बुरी तरह घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पटना- बिहटा मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा की मांग कर रहे थे। घटना की पुष्टि बिहटा थाना प्रभारी राजकुमार पांडे ने की है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बिहटा के खेदलपुरा से इंद्रावती देवी अपनी बेटी सरिता देवी के साथ दानापुर जाने के लिए घर से निकली थी। इसी क्रम में जब वह सड़क पार कर रही थी तो विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों मां बेटी को कुचल डाला। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मां इंद्रावती देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि बेटी सरिता देवी बुरी तरह घायल हो गई। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंचे और लोगों ने बिहटा पटना सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोग प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे।

स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। आसपास के लोगों ने बताया कि इंद्रावती देवी के पति जगदेव राय की मौत पूर्व में ही सड़क दुर्घटना में हो चुकी है। घटना के बाद पूरा परिवार गम के माहौल में डूब गया। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद इंद्रावती देवी के पुत्र कुंदन कुमार ने घटना की लिखित शिकायत बिहटा थाना में दर्ज कराई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>