Patna Marathon 2024: एक दिसंबर को दौड़ेगा पटना, जीतने वालों को मिलेगा दस हजार से तीन लाख तक का इनाम


मैराथन की घोषणा
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
एक दिसंबर को फिर से पटना दौड़ने वाला है। बिहार सरकार लोगों को नशा मुक्ति के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से पटना मैराथन का आयोजन करने जा रही है। इसे मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा कराया जा रहा है। पटना मैराथन 2024 में चार प्रकार के दौड़ होंगे। पहला फुल मैराथन (42 किमी), दूसरा हॉफ मैराथन (21 किमी), तीसरा 10 किमी और चौथा पांच किमी का होगा।
मैराथन दौड़ के संबंध में मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की ओर से बताया गया कि अलग-अलग श्रेणी में जीतने वाले धावकों को 10 हजार से लेकर 3 लाख तक का इनाम पाने का मौका है। विभाग ने महिला और पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग क्रांतिकारी बने हैं इनाम भी अलग-अलग कैटेगरी में दिए जाएंगे। फुल मैराथन में नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाले धावक को तीन लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। वहीं हाफ मैराथन में रिकॉर्ड बनाने वाले धावक को दो लाख तक का इनाम मिलेगा।