Parliament Winter Session Live: लोकसभा में फिर हंगामा, राज्यसभा में सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी गई
Parliament Winter Session Live: लोकसभा में आज एक बार फिर हंगामा हुआ. इस कारण सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. उधर, राज्यसभा में सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन की बधाई दी गई.
संसद सत्र लाइव:लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित
संसद सत्र लाइव: लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई है. चर्चा के नियम को लेकर राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार की वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
संसद सत्र लाइव: राज्यसभा में चर्चा को लेकर हंगामा
संसद सत्र लाइव: राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने कहा कि मैं अपनी बात पर कायम हूं जो मैंने कल कहा था. किरण रिजीजू ने कहा कि हमें पाठ मत पढ़ाइए संजय सिंह. आप टेबल पर खड़े होकर नाचने वाले व्यक्ति हैं. इस पर संजय सिंह ने कहा कि एक केंद्रीय मंत्री की ऐसी भाषा कैसे बोल सकते हैं. फिर नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि स्पीकर सर आपने मुझे बोलने का मौका नहीं दिया. उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि आप मुझ पर आरोप लगाने के बजाय मुद्दे पर आइए.
संसद सत्र लाइव: मल्लिकार्जुन खड़ने बोले- सत्तापक्ष तय कर चुका है कि सदन नहीं चलने देना है
संसद सत्र लाइव: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़ने ने कहा कि सत्तापक्ष तय कर चुका है कि सदन नहीं चलने देना है. यह लोकतंत्र की हत्या है.
संसद सत्र लाइव: राज्यसभा में चर्चा के नियमों को लेकर हंगामा, किरेन रिजीजू ने कहा- संजय सिंह टेबल पर चढ़कर नाचने वाले नेता
संसद सत्र लाइव: राज्यसभा में चर्चा के नियमों को लेकर हंगामा. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि आप सांसद संजय सिंह टेबल पर चढ़कर नाचने वाले नेता. उनसे भाजपा को सीखने को जरूरत नहीं. भाजपा को सिखाने की जरूरत नहीं.
संसद सत्र लाइव: भाजपा ने नियम 267 के तहत जॉर्ज सोरोस के मसले पर चर्चा की मांग की
संसद सत्र लाइव: राज्यसभा में भाजपा ने नियम 267 के तहत जॉर्ज सोरोस के मसले पर चर्चा की मांग की. भाजपा सदस्य ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं के जॉर्ज सोरोस के संबंध सामने आए हैं. इस मसले पर सदन में चर्चा होनी चाहिए.
संसद सत्र लाइव: नियम 267 के तहत कई मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग
संसद सत्र लाइव: राज्यसभा में नियम 267 के तहत कई मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग की गई. इसमें मणिपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति और मध्य प्रदेश में बच्चों के साथ जोर जबर्दस्ती का मसला शामिल है. हालांकि चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने इन मुद्दों को खारिज कर दिया.
संसद सत्र लाइव:लोकसभा स्थगित, राज्यसभा में सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई
संसद सत्र लाइव: राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने सदन और अपनी तरफ से सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी. मौजूदा वक्त में सोनिया गांधी राज्यसभा की सदस्य हैं.
संसद सत्र लाइव: लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित
संसद सत्र लाइव: सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हो गया. इस कारण सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.