Parliament Session 2024 Live: घमंड और लोगों को उकसाना छोड़ दें पीएम मोदी, राज्यसभा में बोले मल्लिकार्जुन खरगे
Parliament Session 2024 Live: संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है। अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में चर्चा शुरू की। वहीं राहुल गांधी ने नीट पर चर्चा के लिए समय मांगा है। आज लोकसभा में राहुल गांधी और राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे भी बोल सकते हैं। नीट के मुद्दे को लेकर सदन में हंगामे के भी आसार हैं। विपक्षी गठबंधन ने सरकार पर एजेंसियों का दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन भी किया। राहुल गांधी ने जब नीट पर चर्चा की मांग की तो स्पीकर ने कहा कि जब तक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा पूरी नहीं हो जाती ना ही कोई और विषय लिया जाएगा और ना ही स्थगन प्रस्ताव स्वीकार किया जाएगा।
स्पीकर ओम बिड़ला ने माइक बंद करने के आरोपों पर दुख जताया और कहा कि उनके पास ऐसा कोई बटन नहीं है जिससे किसी का माइक बंद किया जा सके। शुक्रवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षी नेताओं ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया था। वहीं आज से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं। इसको लेकर भी सदन में मुद्दा उठाया जा सकता है। नीट परीक्षा को लेकर मणिकम टैगोर और केसी वेणुगोपाल ने स्थगन प्रस्ताव दिया है। संसद की कार्यवाही के अपडेट्स के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए।
Parliament Session Live: मल्लिकार्जुन खरगे ने किया पीएम मोदी के भाषणों का जिक्र
Parliament Session Live: मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, आपकी मेहनत की कमाई को इन घुसपैठियों को दिया जाएगा। माताओं और बहनों के सोने का हिसाब करेंगे और बांट देंगे। उनके मंगलसूत्र पर भी इनकी नजर है।
Parliament Session Live: सभापति ने कहा, समय और जगह के साथ बताएं भाषण
Parliament Session Live: उपसभापति ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा कि आप मोदी जी की जो भी बातें यहां कहना चाहते हैं उनका समय और जगह का भी जिक्र कर दीजिए जिससे ये आथेंटिकेट हो जाएं। इसपर सदन में हंगामा शुरू हो गया। खरगे ने कहा, मोदी जी ने कहा, कांग्रेस की राम मंदिर पर बुल्डोजर की तैयारी। इसपर उपराष्ट्रपति ने कहा कि न्यूज पेपर की कटिंग ऑथेंटिकेटेड नहीं है।
Parliament Session Live: खरगे ने कहा, सत्ता की लालच में गुमराह ना किया जाए
Parliament Session Live: मल्लिकार्जुन खरगे ने कई विदेशी अखबारों की सुर्खियां पढ़कर कहा कि प्रधानमंत्री के भाषणों की आलोचना पूरी दुनिया कर रही थी। उन्होंने कहा कि सत्ता आती जाती रहती है। लेकिन सत्ता के लिए देश को गुमराह करने का काम नहीं करना चाहिए। खरगे ने कहा, मैं मोदी जी के तीन बयानों की बात करना चाहता हूं। उम्मीद है कि आप कार्यवाही से बाहर नहीं करेंगे।
Parliament Session Live: घमंड की और लोगों के उकसाने की बात मत करो- मल्लिकार्जुन खरगे
Parliament Session Live: मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में कहा कि मोदी ने कहा था- एक अकेला सब पर भारी, लेकिन असल में संविधान सब पर भारी है। उन्होंने कहा कि मोदी जी को ऐसे घमंड की और लोगों को उकसाने की बात नहीं करना चाहिए। खरगे ने कहा, अपने राजनीतिक जीवन में कई चुनाव लड़े लेकिन इस बार प्रधानमंत्री जी ने ऐसे बयान दिए जिससे लोगों को बहुत चोट पहुंची। मोदी जी ने लोगों को गलत जानकारी देने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे। धर्म और भाषा के नाम पर लोगों को बांटने का काम प्रधानमंत्री पहली बार कररहे थे। किसी प्रधानमंत्री ने पहले ऐसा नहीं किया। पूरी दुनिया में हमारी शाख पर असर हुआ है। 2024 का चुनाव अहंकार तोड़ने वाला रहा। हमको घमंडी बोलते थे, लेकिन इनका घमंड टूट गया।
Parliament Session Live: राज्यसभा में बोल रहे हैं मल्लिकार्जुन खरगे
Parliament Session Live: राष्ट्रपति के अभिभाषण में गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों का कोई जिक्र नहीं है : राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा ।
Parliament Session Live: अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर मोदी सरकार सफल- ठाकुर
Parliament Session Live: अनुराग ठाकुर ने कहा कि अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर मोदी सरकार सफल रही है। लोन की ब्याज दरें कम हो गई हैं। तकनीक के इस्तेमाल से समय बचाया जा रहा है। मुद्रा योजना के तहत लोगों को लेन दिए गए। पहले बैंक खाता खोलना भी मुश्किल था। आज आपके घर पर भी खाता खोला जा रहा है। एससी, एसटी और महिलाओं के लिए स्टैंडअप इंडिया योजना मोदी सरकार लाई।
Parliament Session Live: अनुराग ठाकुर ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां
Parliament Session Live: अनुराग ठाकुर ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है। हमारा विचार अंत्योदय का है। हम आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए काम करते हैं। पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने चार करोड़ गरीबों को मकान दिए। 12 करोड़ शौचालय दिए। 11 करोड़ नए घरों को नल से जल मिला। हर घर तक बिजली पहुंचा दी। आज देखा जाए तो जल जीवन मिशन के अलावा स्वच्छता अभियान के अंतरगत बहुत काम किया गया है। पहले गरीब को लगता था कि वह अपना इलाज कहां करवाए। अब पाचं लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है।
Parliament Session Live: अनुराग ठाकुर ने बांधे पीएम मोदी की तारीफों के पुल
Parliament Session Live: अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2024 का चुनाव विश्वास का चुनाव था। जनता ने इसपर मोहर लगाई है। देश का यह चुनाव ऐतिहासिक जनादेश हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पिछले 10 साल की सेवा और अनुशासन पर मोहर है। उन्होंने कहा, मोदी जी को यूएस कांग्रेस में दो दो बार बात रखने का मौका मिला है। ऐसे ही कोई मोदी नहीं बन जाता। मोदी जी ने अपने जीवन का हर पल देश के लिए और मां भारती के लिए दिया है। गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद अब तक उन्होंने एक दिन की भी छुट्टी अपने लिए नहीं ली। इससे बड़ी बात क्या होगी कि किसी के जीवन में दुख का क्षण आए तो भी छुट्टी ना लें। उन्होंने अपनी मां के निधन के बाद अंतिम संस्कार के दो घंटे बाद ही काम करना शुरू कर दिया।
Parliament Session Live: अनुराग ठाकुर ने शुरू की राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा
Parliament Session Live: अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू कर दी है। वहीं बीच में राहुल गांधी ने कहा कि नीट पर चर्चा के लिए एक दिन का समय दीजिए। राजनाथ सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि अब तक मैंने संसदीय जीवन में नहीं देखा कि कभी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के बीच में ही किसी और विषय पर चर्चा हुई हो।
Parliament Session Live: राहुल गांदी ने नीट पर चर्चा के लिए समय मांगा
Parliament Session Live: राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते हैं कि नीट पर चर्चा हो। यह गंभीर मामला हैं। हम चाहते हैं कि एक दिन इसपर चर्चा हो। 70 पेपर लीक हुए हैं। इसपर स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा के बीच ना कोई शून्य काल होगा और ना ही स्थगन प्रस्ताव लिया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा, संसद से देश को संदेश जाता है। हम स्टूडेंट्स को संदेश देना चाहते हैं कि नीट का मामला संसद के लिए भी जरूरी है।
Parliament Session Live: Parliament Session Live: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के लिए समय निर्धारण
Parliament Session Live: लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने पूछा कि क्या राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के लिए 16 घंटे निर्धारित कर दिए जाएं। इसपर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आपका प्रस्ताव उचित है। बहुत सारे नए सदस्य भी आए हैं। सभी बोलना चाहेंगे। मेरा इतना ही कहना है कि हम तैयार हैं।
Parliament Session Live: शपथ को लेकर बनेगी संसदीय समिति
Parliament Session Live: लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि संसद सदस्यता की शपथ के समय कोई भी अतिरिक्त शब्द जोड़ना तीसरी सूची का उल्लंघन है। इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हों इसके लिए संसदीय समिति का गठन किया जाएगा।
Parliament Session Live: माइक बंद करने पर बोले ओम बिड़ला
Parliament Session Live: कई मान्यीय सांसदगण आरोप लगाते हैं कि उनके माइक बंद कर दिए जाते हैं। आसन की व्यवस्था के आधार पर माइक का कंट्रोल चलता है। आसन पर कोई भी बैठता है। किसी भी दल का सदस्य हो सदन इसी तरह चलाता है। इसीलिए आप कोई भी व्यक्ति जब सभापति आसन पर बैठें तो इस तरह के आक्षेप ना लगाए जाएं। क्या किसी के पास माइक का कंट्रोल है।
Parliament Session Live: ईरान के राष्ट्रपति के निधन पर शोक
Parliament Session Live: लोकसभा की कार्यवाही ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर शोक व्यक्त करने के साथ शुरू हुआ। वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्वकप में जीत के लिए बधाई दी। ओम बिड़ला ने कहा कि कुछ सांसदों ने स्थगन प्रस्ताव दिया है लेकिन उन्हें सभा पटल पर नहीं रखा जाएगा।
Parliament Session Live: संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू
Parliament Session Live: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के छठे दिन की कार्यवाही दोनों सदनों में शुरू हो गई है। आज भी दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी है। हालांकि कई सांसदों ने नीट की परीक्षा को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है। ऐसे में हंगामे के भी आसार नजर आ रहे हैं।