Paris Olympics Opening Ceremony Live: कुछ ही देर में ओलंपिक का उद्घाटन समारोह , सिंधू और शरत होंगे ध्वजवाहक
खेलों के महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक का आज से आधिकारिक आगाज होने जा रहा है। ओलंपिक का आयोजन इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहा है। पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी शुक्रवार को भारतीय समयानुसार रात 11 बजे शुरू होगी। उद्घाटन समारोह करीब चार घंटे तक चलेगा। सेरेमनी सीन नदी के किनारे पर होगी। ओलंपिक इतिहास में उद्घाटन समारोह पहली बार स्टेडियम की बजाए किसी नदी के किनारे पर होगा। 90 नौकाओं में 6,500 से ज्यादा खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे।
पेरिस ओलंपिक में कुल 10,500 एथलीट हिस्सा लेंगे। भारत का 117 खिलाड़ियों का दल है, जिसमें 47 महिलाएं हैं। बैडिमिंट स्टार पीवी सिंधू और दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक होंगे। बता दें कि उद्घाटन समारोह में ‘एथलीट परेड’ में 78 सदस्यीय भारतीय दल हिस्सा लेगा। सिंधू और शरत के अलावा अन्य महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में तीरंदाज दीपिका कुमारी, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना शामिल हैं।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम का भी शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच है तो केवल तीन रिजर्व खिलाड़ी ही समारोह में शामिल होंगे। नौकाचालक बलराज पंवार की शनिवार सुबह रेस है तो वह एथलीट परेड का हिस्सा नहीं बनेंगे। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कहा कि जिन सभी खिलाड़ियों ने खुद को उद्घाटन समारोह के लिए उपलब्ध कराया है, वे परेड का हिस्सा होंगे। आईओए ने कहा, ”कई खिलाड़ियों की शनिवार को प्रतिस्पर्धा है और आईओए ने उनकी तैयारियों को प्राथमिकता देने और उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेने के फैसले का सम्मान किया है।”