Published On: Thu, Jul 25th, 2024

Paris Olympics 2024 Live: तीरंदाजी रैंकिंग राउंड में अब मेंस टीम मैदान में, दूसरे सेट में इतना रहा स्कोर


Paris Olympics 2024 Live: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अपने अभियान का आगाज तीरंदाजी से कर दिया है। दीपिका कुमारी समेत भजन कौर और अंकिता भक्त ने वुमेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड में हिस्सा लिया और इसके रिजल्ट सामने आ गए हैं। शीर्ष पर कोरिया की लिम सिहयोन हैं, जिन्होंने 694 का स्कोर किया और वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। दूसरे नंबर पर कोरिया की ही एनएएम सुहयोन हैं, जिन्होंने 688 स्कोर किया, जो उनका पर्सनल बेस्ट है। तीसरे नंबर पर चीन की YANG Xiaolei हैं। उन्होंने 673 का स्कोर किया। भारत की अंकिता भक्त देश की टॉपर रहीं। उन्होंने 666 का स्कोर किया और रैंकिंग राउंड को नंबर 11 पर खत्म किया। भजन कौर 22वें स्थान पर रहीं। उनका स्कोर 659 था। वहीं, दीपिका कुमारी ने 23वां स्थान हासिल किया। उनके अंक 658 थे।

अंकिता भक्त, भजन कौर और दीपिका कुमारी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को क्वॉर्टर फाइनल का टिकट दिलाया है। टीम रैंकिंग के हिसाब से भारत ने इस राउंड को चौथे स्थान पर खत्म किया। भारत के 1983 अंक रहे, जबकि कोरिया ने 2046 अंकों के साथ टॉप किया। चीन और मैक्सिको की टीम क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रही।

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी तो वैसे कल यानी 26 जुलाई को होनी है, मगर खेलों के इस महाकुंभ में कुछ इवेंट ऐसे होते हैं जिनका आगाज पहले ही हो जाता है। इसी कड़ी में भारत भी अपने अभियान का आगाज आज यानी 25 जुलाई से तीरंदाजी से करने जा रहा है। भारत के कुल 6 तीरंदाज -3 पुरुष और 3 महिला- एक्शन में दिखाई देंगे। इस दौरान हर किसी की नजरें पूर्व नंबर-1 दीपिका कुमारी पर रहेगी। दीपिका का यह चौथा ओलंपिक होने वाला है, उनकी नजरें पहले ओलंपिक मेडल पर होगी।

2024 पेरिस ओलंपिक में भारत महिला तीरंदाजी के साथ आगाज करेगी जिसमें भजन कौर, अंकिता भकत और दीपिका कुमारी एक्शन में होंगी। वहीं इसके बाद पुरुषों का इवेंट होगा जिसमें बी. धीरज, तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव हिस्सा लेंगे।

ओलिंपिक में सिर्फ रिकर्व तीरंदाजी होती है। रैकिंग राउंड के आधार पर ही तीरंदाजों की सीड निर्धारित की जाएगी।

Thu, 25 Jul 2024 06:28 PM

 Paris olympics 2024 live: दूसरे सेट में तरुण फिसले

1. तरुणदीप राय – 58 अंक (X, 10, 10, 10, 9, 9) – 16वां स्थान (कुल: 113)

2. धीरज बोम्मादेवरा – 53 अंक (9, 9, 9, 9, 9, 9, 8) – 36वां स्थान (कुल: 110)

3. प्रवीण जाधव – 55 अंक (10, 9, 9, 9, 9, 9) – 37वां स्थान (कुल: 110)

Thu, 25 Jul 2024 06:27 PM

Paris olympics 2024 India live: पहले सेट का स्कोरकार्ड

 

1. धीरज बोम्मादेवरा – 57 अंक (10, 10, 10, 10, 10, 9, 8) – 11वां स्थान

2. प्रवीण जाधव – 55 अंक (X, 10, 10, 9, 9, 8) – 30वां स्थान

3. तरुणदीप राय – 55 अंक (10, 10, 10, 9, 9, 8) – 33वां स्थान

Thu, 25 Jul 2024 05:14 PM

Paris olympics 2024 live: मेंस टीम भी होगी मैदान में 

भारतीय समयानुसार आज शाम 5:45 बजे तीरंदाजी की पुरुष टीम मैदान में उतरेगी। तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा और प्रवीण जाधव भारतीय टीम में शामिल होंगे। भारतीय महिला टीम की तरह इनसे भी टॉप 4 में आने की उम्मीद होगी। 

Thu, 25 Jul 2024 04:04 PM

Paris Olympics 2024 live: 28 को इंडिया का क्वॉर्टर फाइनल

भारतीय तिकड़ी (अंकिता, भजन और दीपिका) 28 तारीख को टीम स्पर्धा में भाग लेगी। उनका सामना फ्रांस और नीदरलैंड के बीच राउंड ऑफ 16 के मैच के विजेता से होगा। भारतीय तीरंदाजों के राउंड ऑफ 64 के मुकाबले इस तरह हैं।

अंकिता भक्त बनाम वायलेटा मैसज़ोर

भजन कौर बनाम साइफ़ा नूराफ़िफ़ा कमाल

दीपिका कुमारी बनाम रीना पर्नत

Thu, 25 Jul 2024 03:21 PM

Paris olympics 2024 live: भारत क्वॉर्टर फाइनल में

अंकिता भक्त, भजन कौर और दीपिका कुमारी ने भारत को क्वॉर्टर फाइनल का टिकट दिलाया है। टीम रैंकिंग के हिसाब से भारत इस राउंड में चौथे स्थान पर रहा। भारत के 1983 अंक रहे, जबकि कोरिया ने 2046 अंकों के साथ टॉप किया। चीन और मैक्सिको की टीम क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रही।

Thu, 25 Jul 2024 03:12 PM

Paris olympics 2024 live: 12वें सेट का स्कोरकार्ड (फाइनल)

1. अंकिता भक्त – 54 अंक (10, 9, 9, 9, 9, 8) – 11वां स्थान (कुल: 666)

2. भजन कौर – 53 अंक (9, 9, 9, 9, 9, 8) – 22वां स्थान (कुल: 659)

3. दीपिका कुमारी – 57 अंक (10, 10, 10, 10, 9, 8) – 23वां स्थान (कुल: 658)

Thu, 25 Jul 2024 03:10 PM

Paris olympics 2024 india live: अंकिता टॉप 10 में, भजन को भी हुआ फायदा

 

1. अंकिता भक्त – 58 अंक (10, 10, 10, 10, 9, 9) – 8वां स्थान (कुल: 612)

2. भजन कौर – 56 (X, 10, 10, 9, 9, 8) – 19वां स्थान (कुल: 606)

3. दीपिका कुमारी – 56 अंक (X, 10, 10, 9, 9, 8) – 26वां स्थान (कुल: 601)

Thu, 25 Jul 2024 03:02 PM

Paris olympics 2024 India live: भजन को फायदा, ये है 10वें सेट का स्कोरकार्ड

1. अंकिता भक्त – 54 अंक (10, 10, 9, 9, 8, 8) – 12वां स्थान (एजीजी: 554) 

2. भजन कौर – 58 (एक्स, 10, 10, 10, 9, 9) – 21वां स्थान (एजीजी: 550) 

3. दीपिका कुमारी – 55 अंक (10, 10, 9, 9, 9, 8) – 28वां स्थान (एजीजी: 545)

Thu, 25 Jul 2024 02:52 PM

 Paris olympics 2024 live: टीम क्वॉलिफिकेशन से मिलेगा फायदा

टीम स्टैंडिंग में शीर्ष चार टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। इस समय भारत चौथे स्थान पर है। 5वें से 12वें स्थान पर रहने वाली टीमें राउंड ऑफ 16 के मुकाबलों में खेलेंगी।

Thu, 25 Jul 2024 02:50 PM

Paris olympics 2024 live: 9वां सेट – अंकिता 11वें पायदान पर

1. अंकिता भक्त – 55 अंक (X, 10, 10, 9, 9, 7) – 11वां स्थान (कुल: 500)

2. भजन कौर – 55 (X, 10, 9, 9, 9, 8) – 25वां स्थान (कुल: 492)

3. दीपिका कुमारी – 51 अंक (X, 10, 9, 9, 8, 5) – 30वां स्थान (कुल: 490)

Thu, 25 Jul 2024 02:49 PM

Paris olympics 2024 live: 48 एरोज के बाद टीम रैंकिंग

1. दक्षिण कोरिया – 1362

2. चीन – 1332

3. मेक्सिको – 1324

4. भारत – 1321

Thu, 25 Jul 2024 02:48 PM

Paris Olympics 2024 live: 8वें सेट का स्कोरकार्ड

1. अंकिता भक्त – 56 अंक (X, X, 10, 9, 9, 8) – 11वां स्थान (कुल: 445)

2. दीपिका कुमारी – 55 अंक (10, 10, 9, 9, 9, 8) – 24वां स्थान (कुल: 439)

3. भजन कौर – 54 अंक (10, 10, 9, 9, 8, 8) – 30वां स्थान (कुल: 437)

Thu, 25 Jul 2024 02:47 PM

Paris Olympics 2024 live: सातवें सेट का परिणाम

1. अंकिता भकत – 54 अंक (10, 10, 9, 9, 8, 8) – 15वां स्थान (एजीजी: 389)

2. दीपिका कुमारी – 57 अंक (एक्स, 10, 10, 9, 9, 9) – 25वां स्थान (एजीजी: 384)

3. भजन कौर – 53 अंक (10, 9, 9, 9, 8, 8) – 28वां स्थान (एजीजी: 383)

Thu, 25 Jul 2024 02:09 PM

Paris olympics 2024 live- अंकिता टॉप-10 से बाहर, दीपिका सबसे पीछे

Paris olympics 2024 live- छठा सेट

अंकिता भक्त – 55 अंक (X, 9, 9, 9, 9, 9) – 12वां स्थान (कुल: 335)

भजन कौर – 54 अंक (10, 10, 9, 9, 8, 8) – 23वां स्थान (कुल: 330)

दीपिका कुमारी – 55 अंक (10, 9, 9, 9, 9, 9) – 37वां स्थान (कुल: 327)

Thu, 25 Jul 2024 02:05 PM

Paris olympics 2024 live- 5वें सेट के बाद स्कोरकार्ड

Paris olympics 2024 live-अंकिता भक्त – 55 अंक (X, 10, 10, 9, 8, 8) – 10वां स्थान (कुल: 280)

भजन कौर – 58 अंक (10, 10, 10, 10, 9, 9) – 23वां स्थान (कुल: 276)

दीपिका कुमारी – 56 अंक (10, 10, 10, 9, 8, 8) – 33वां स्थान (कुल: 272)

Thu, 25 Jul 2024 01:55 PM

Paris olympics 2024 live- दीपिका-भजन की नजरें रैंकिंग सुधारने पर

Paris olympics 2024 live- चौथा सेट

अंकिता भक्त – 55 अंक (10, 9, 9, 9, 9, 9) – 8वां स्थान (कुल: 225)

भजन कौर – 57 अंक (X, 10, 10, 9, 9, 9) – 31वां स्थान (कुल: 218)

दीपिका कुमारी – 56 अंक (X, 10, 9, 9, 9, 9) – 38वां स्थान (कुल: 217)

Thu, 25 Jul 2024 01:48 PM

Paris olympics 2024 live: कोरियन महिलाएं टॉप पर

Paris olympics 2024 live: पहले तीन सेट के बाद सिहियोन लिम (176) और सुहियोन नाम (172) शीर्ष पर चल रहीं हैं।

Thu, 25 Jul 2024 01:46 PM

Paris Olympics 2024 Live: अंकिता की टॉप-10 में एंट्री

Paris Olympics 2024 Live:  तीसरा सेट

अंकिता भक्त – 59 अंक (X, X, 10, 10, 10, 9) – 7वां स्थान (कुल: 170)

दीपिका कुमारी – 54 अंक (X, 10, 9, 9, 8, 8) – 39वां स्थान (कुल: 161)

भजन कौर – 56 अंक (X, X, X, 9, 9, 8) – 41वां स्थान (कुल: 161

Thu, 25 Jul 2024 01:41 PM

Paris Olympics 2024 Live: दूसरे सेट में अंकिता, दीपिका और भजन की रैंकिंग में सुधार

Paris Olympics 2024 Live: अंकित भकत – 57 अंक (X, 10, 10, 9, 9, 9) – 12वां स्थान

दीपिका कुमारी – 56 अंक (10, 10, 10, 9, 9, 8) – 36 वां स्थान

भजन कौर – 54 अंक (10, 9, 9, 9, 9, 8) – 50वां स्थान

Thu, 25 Jul 2024 01:39 PM

Paris Olympics 2024 Live: रिपब्लिक ऑफ कोरिया की सिहयोन लिम टॉप पर

Paris Olympics 2024 Live: सिहयोन लिम 59 के साथ टॉप पर हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>