Published On: Tue, Aug 6th, 2024

Paris Olympics 2024 Day 11 Live: विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, जानिए किससे होगी भिड़ंत?


Md.Akram | लाइव हिन्दुस्तान | Tue, 06 Aug 2024 11:22 AM
हमें फॉलो करें

Paris Olympics 2024 Day 11 Live Updates: आज पेरिस ओलंपिक का 11वां दिन है। भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने सीजन बेस्ट थ्रो के साथ फाइनल में एंट्री कर ली है। उन्होंने मंगलवार को ग्रुप-बी क्वॉलिफिकेशन राउंड में 89.34 का थ्रो किया। उन्होंने पहले प्रयास में ही गर्दा उड़ा दिया। फाइनल आठ अगस्त को आयोजित होगा। इस बार गोल्ड मेडल की सबसे ज्यादा उम्मीद नीरज से है। उन्होंने टोक्यो में गोल्ड जीता था। पहलवान विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। उन्होंने 50 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को शिकस्त दी। उनकी सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस लोपेज से भिड़ंत होगी। वहीं, भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में उतरेगी। भारत जर्मनी को हराकर फाइनल में एंट्री करना चाहेगा। भारत ने हॉकी में आखिरी बार गोल्ड 1980 में जीता था। पेरिस ओलंपिक में भारत ने अभी तक कुल तीन ब्रॉन्ज जीते हैं, जो निशानेबाजी में आए हैं।

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का 11वें दिन का बाकी शेड्यूल इस प्रकार है-

कुश्ती

विनेश फोगाट (50 किग्रा) बनाम युस्नेलिस लोपेज (क्यूबा), सेमीफाइनल- रात 10.15 बजे

हॉकी

पुरुष सेमीफाइनल: भारत बनाम जर्मनी – रात 10.30 बजे।

6 Aug 2024, 04:51:16 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 11 Live Updates: किरण पहल का पेरिस में सफर समाप्त

किरण पहल मंगलवार को महिलाओं की 400 मीटर दौड़ के रेपेचेज चरण में अपनी हीट में छठे स्थान पर रहने के बाद फाइनल से बाहर हो गईं। उनका पेरिस ओलंपिक में सफर खत्म हो गया है।


6 Aug 2024, 04:38:56 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 11 Live Updates: विनेश का सेमीफाइनल 10:15 पर होगा

विनेश फोगान का सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 10 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा। उनकी सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस लोपेज से भिड़ंत होगी, जो पैन अमेरिकन गेम्स की मौजूदा चैंपियन हैं।


6 Aug 2024, 04:22:37 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 11 Live Updates: विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में की एंट्री

पहलवान विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से शिकस्त दी।


6 Aug 2024, 03:46:12 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 11 Live Updates: विनेश की अब ओक्साना से टक्कर

भारत की स्टार पहलवान  विनेश फोगाट की क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच से टक्कर होगी। यह मैच शाम 4 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगा।


6 Aug 2024, 03:25:08 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 11 Live Updates:  नीरज ने पहले प्रयास में किया कमाल, फाइनल में एंट्री

भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने पहले प्रयास में कमाल कर दिया। उन्होंने 89.34 मीटर का थ्रो फेंका है। यह नीरज का सीजन बेस्ट है। उन्होंने फाइनल में एंट्री कर ली है।


6 Aug 2024, 03:11:30 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 11 Live Updates:  विनेश ने डिफेंडिंग चैंपियन को दी मात

पहलवान विनेश फोगाट ने कमाल कर दिया है। उन्होंने 50 किग्रा वर्ग में डिफेंडिंग चैंपियन युई सुसाकी को मात दी है। विनेश टेक्निकल पॉइंट के आधार पर जीतीं। उन्होंने आखिरी 15 सेकंड में बाजी को पलट लिया।


6 Aug 2024, 03:04:33 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 11 Live Updates: मेंस टेबल टेनिस टीम हारी

प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय मेंस टेबल टेनिस टीम को चीन ने 3-0 से हराया। डबल्स में शर्मनाक हार के बाद, शरत कमल और मानव टक्कर ने सिंगल्स में कुछ चुनौती जरूर दी, लेकिन चीन काफी हावी नजर आया। डबल्स मैच भारत ने 2-11, 3-11, 7-11 से गंवाया, वहीं शरत कमल को सिंगल्स में 11-9, 7-11, 7-11, 5-11 से हार का सामना करना पड़ा। विकास सिंगल्स में 9-11, 6-11 और 9-11 से हारे।


6 Aug 2024, 02:49:17 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 11 Live Updates: नीरज का क्वॉलिफिकेशन राउंड कब

पेरिस ओलंपिक में मेंस जैवलिन थ्रो में ग्रुप-बी का क्वॉलिफिकेशन राउंड दोपहर 3:20 से शुरू होगा। नीरज चोपड़ा ग्रुप-बी के क्वॉलिफिकेशन राउंड में एक्शन में नजर आएंगे। क्वॉलिफिकेशन स्टैंडर्ड 84 मीटर है या फिर ग्रुप-ए और ग्रुप-बी से मिलाकर कुल टॉप-12 जैवलिन थ्रोअर फाइनल में पहुंचेंगे।


6 Aug 2024, 02:41:35 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 11 Live Updates: मेंस जैवलिन थ्रो अपडेट

ग्रुप-ए क्वॉलिफिकेशन राउंड से जुलियन वेबर, जुलियस येगो, याकुब वैडलेच और टोनी केरानेन फाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं। किशोर जेना का बेस्ट थ्रो 80.73 का रहा।


6 Aug 2024, 02:34:09 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 11 Live Updates: टेबल टेनिस में हार का खतरा

मेंस टीम टेबल टेनिस इवेंट के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में भारत चीन से 0-2 से पीछे है और अब उस पर हार का खतरा मंडरा रहा है। चीन ने मेंस टीम इवेंट का डबल्स मुकाबला 11-2, 11-3, 11-7 से जीता, वहीं सिंगल्स में शरत कमल को 11-9, 7-11, 7-11, 5-11 से हार का सामना करना पड़ा।


6 Aug 2024, 02:10:07 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 11 Live Updates: जैवलिन थ्रो में किशोर जेना एक्शन में

मेंस जैवलिन थ्रो ग्रुप-ए क्वॉलिफिकेशन में किशोर जेना ने पहले प्रयास में 80.73 मीटर दूर जैवलिन फेंका। ग्रुप-ए से जर्मनी के जुलियन वेबर और चेक रिपब्लिक के वैडलेच याकुब फाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं।


6 Aug 2024, 02:01:47 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 11 Live Updates: शरत का मुकाबला जारी

टेबल टेनिस प्री-क्वॉर्टर फाइनल के दूसरे और सिंगल्स के तौर पर अचंता शरत कमल चीन के फैन येनडोंग से भिड़ रहे हैं।


6 Aug 2024, 01:57:37 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 11 Live Updates: टेबल टेनिस में खराब शुरुआत

टेबल टेनिस प्री-क्वॉर्टर फाइनल के पहले मैच में भारत को हार मिली है। मानव विकाश ठक्कर और हरमीत देसाई डबल्स के तौर पर पहले मैच में उतरे और उनको चीन के एमए लॉन्ग और वैंग चूईन ने 3-0 से हरा दिया। पहला सेट चीन की जोड़ी ने 11-2, दूसरा सेट 11-3 और तीसरा सेट 11-7 से जीता।


6 Aug 2024, 01:48:46 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 11 Live Updates: 11-3 से दूसरा सेट भी हारी भारतीय जोड़ी

भारत की टेबल टेनिस प्री-क्वॉर्टर फाइनल में खराब शुरुआत हुई है। मानव विकाश ठक्कर और हरमीत देसाई को चीन के एमए लॉन्ग और वैंग चूईन ने दूसरे सेट में 11-3 से बुरी तरह हराया। दो सेट चीन की टीम जीत चुकी है।


6 Aug 2024, 01:43:09 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 11 Live Updates: 11-2 से पहला सेट हारी भारतीय जोड़ी

टेबल टेनिस प्री-क्वॉर्टर फाइनल में मानव विकाश ठक्कर और हरमीत देसाई को चीन एमए लॉन्ग और वैंग चूईन ने पहले सेट में 11-2 से बुरी तरह हराया।


6 Aug 2024, 01:39:03 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 11 Live Updates: टेबल टेनिस मैच शुरू

मानव विकाश ठक्कर और हरमीत देसाई इस वक्त चीन के एमए लॉन्ग और वैंग चूईन के खिलाफ खेल रहे हैं।


6 Aug 2024, 12:39:34 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 11 Live Updates: नीरज चोपड़ा 3.20 बजे होंगे ऐक्शन में

पुरुष भाला फेंक क्वॉलिफिकेशन राउंड में भारत के स्टार प्लेयर नीरज चोपड़ा दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर ऐक्शन में होंगे। टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा से उम्मीद है कि वह फिर से इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतें।


6 Aug 2024, 12:10:28 PM IST

Paris Olympics 2024 Day 11 Live Updates: 1.30 बजे से खेलेगी TT टीम

टेबल टेनिस में पुरुष टीम प्री क्वार्टर फाइनल मैच में भारत के लिए हरमीत देसाई, शरत कमल और मानव ठक्कर खेलेंगे। इनका मुकाबला चीन से होना है, जो दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा। 


6 Aug 2024, 10:53:21 AM IST

Paris Olympics 2024 Day 11 Live Updates: टेबल टेनिस से होगी आज की शुरुआत

भारत पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने 11वें दिन की शुरुआत टेबल टेनिस से करेगा। भारत की मेंस टीम प्री-क्वॉर्टर फाइनल में चीन से भिड़ेगी। 


6 Aug 2024, 10:25:50 AM IST

Paris Olympics Day 11 Live Updates: पेरिस ओलंपिक का 11वां दिन

नमस्कार! पेरिस ओलंपिक 2024 के 11वें दिन के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा मंगलवार से एक्शन में होंगे। भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में उतरेगी।


.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>