Paris Olympics: कांस्य पदक के मैच में हारे लक्ष्य सेन, मलयेशिया के ली जी जिया ने 13-21, 21-16, 21-11 से हराया

07:12 PM, 05-Aug-2024
लक्ष्य सेन हारे
कांस्य पदक के मैच में लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा है। पहला गेम भारतीय शटलर ने 21-13 से अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरे गेम में एक वक्त लक्ष्य ने 8-2 की बढ़त बना ली थी। हालांकि, इसके बाद मलयेशियाई खिलाड़ी ने जबरदस्त वापसी की और 11-8 से बढ़त बनाने के बाद दूसरे गेम को 21-16 से अपने नाम किया। इसके बाद तो तीसरे और निर्णयाक गेम में ली जिया पूरी तरह हावी रहे और 21-11 से अपने नाम किया। साथ ही मैच के साथ-साथ कांस्य पदक भी अपने नाम किया। लक्ष्य ने मैच में कई अनफोर्स्ड एररर्स किए और मलयेशियाई खिलाड़ी को स्मैश पर स्मैश लगाने का मौका दिया। लक्ष्य इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करवाने से चूक गए। इससे पहले लक्ष्य को सेमीफाइनल में विक्टर एक्सेलसन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
उससे पहले लक्ष्य ने लगातार पांच मैच जीते थे। उन्होंने ग्रुप स्टेज के दौरान अपने पहले मैच में गुआतेमाला के केविन कोरडोन को 21-8, 22-20 से हराया था। हालांकि, इस मैच का नतीजा डिलीट कर दिया गया और मैच को रद्द घोषित किया गया। इसके बाद लक्ष्य ने बेल्जियम के जुलियेन करागी को 21-19, 21-14 से हरा दिया। ग्रुप स्टेज से निकलकर राउंड ऑफ 16 में पहुंचने के लिए लक्ष्य को अपने आखिरी ग्रुप मैच में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को हराया था। भारतीय शटलर ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विश्व नंबर तीन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से हरा दिया।
राउंड ऑफ 16 में लक्ष्य का सामना हमवतन एचएस प्रणय से हुआ और लक्ष्य ने प्रणय को 21-12, 21-6 से हरा दिया। क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य का सामना चीनी ताइपे के चू टिन चेन से हुआ। इस मैच में लक्ष्य को कड़ी टक्कर मिली और पहली बार लक्ष्य का कोई मैच तीसरे गेम में गया। पहला गेम चू टिन ने 21-19 से अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरा गेम लक्ष्य ने 21-15 और तीसरा गेम 21-12 से अपने नाम किया। इस मैच को जीतने के साथ ही लक्ष्य ने इतिहास रच दिया था। वह बैडमिंटन के पुरुष एकल में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने। हालांकि, सेमीफाइनल में एक्सेलसन ने लक्ष्य को 22-20, 21-14 से हरा दिया।
07:03 PM, 05-Aug-2024
Lakshya Sen vs Lee Zii Jia Live Updates: 11-6 से आगे ली जिया
तीसरे और निर्णायक गेम में ली जिया ने लक्ष्य पर 11-6 की बढ़त बना ली है। लक्ष्य को वापसी करनी होगी और गेम अपने नाम करना होगा।
06:50 PM, 05-Aug-2024
Lakshya Sen vs Lee Zii Jia Live Updates: दूसरे गेम में ली जिया जीते
दूसरे गेम को मलयेशिया के ली जिया ने 21-16 से अपने नाम किया। अब मुकाबला तीसरे और निर्णायक गेम में है। इसको जीतने वाला खिलाड़ी कांस्य पदक अपने नाम करेगा। पहला गेम लक्ष्य ने 21-13 से अपने नाम किया था।
06:35 PM, 05-Aug-2024
Lakshya Sen vs Lee Zii Jia Live Updates: दूसरे गेम में ली जिया आगे
दूसरे गेम के मिड वे ब्रेक तक मलयेशिया के ली जिया ने लक्ष्य पर 11-8 की बढ़त बना ली है। लक्ष्य ने पहले 7-2 की बढ़त बनाई थी, लेकिन ली जिया ने गजब की वापसी की।
06:23 PM, 05-Aug-2024
Lakshya Sen vs Lee Zii Jia Live Updates: पहला गेम जीता लक्ष्य ने
लक्ष्य ने पहले गेम मे 11-5 की बढ़त बनाने के बाद इस गेम को 21-13 से अपने नाम किया। मलेयिशाई खिलाड़ी के पास लक्ष्य के सूझबूझ वाले खेल का कोई जवाब नहीं है। लक्ष्य स्मैश का भी बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं।
06:10 PM, 05-Aug-2024
Lakshya Sen vs Lee Zii Jia Live Updates: मिड-वे ब्रेक
पहले गेम में मिड वे ब्रेक के बाद लक्ष्य ने मलयेशिया के ली जिया पर 11-5 की बढ़त बना ली है। लक्ष्य इस बढ़त को कायम रखते हुए गेम अपने नाम करना चाहेंगे।
06:02 PM, 05-Aug-2024
Lakshya Sen vs Lee Zii Jia Live Updates: लक्ष्य का मुकाबला शुरू
लक्ष्य सेन का सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है। भारत के लक्ष्य के सामने मलयेशिया के ली जी जिया की चुनौती है। लक्ष्य ने 7-3 की बढ़त ले ली है। लक्ष्य भारत को चौथा पदक जिताने की कोशिश करेंगे।
05:54 PM, 05-Aug-2024
Lakshya Sen vs Lee Zii Jia Live Updates: ली जिया का सफर
बैडमिंटन में सातवें नंबर के खिलाड़ी ली जिया ने आसानी से अपने ग्रुप में टॉप किया है। फिर उन्होंने मेज़बान देश के तोमा जूनियर पोपोव को हराया और डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन को हराकर उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई। हालांकि, 26 साल के मलयेशियाई खिलाड़ी को थाईलैंड के मौजूदा विश्व चैंपियन कुणलावत विटिड्सार्न से 21-14, 21-15 से हार मिली थी।
05:53 PM, 05-Aug-2024
Lakshya Sen vs Lee Zii Jia Live Updates: लक्ष्य सेन का सफर
दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अपना पूरा ज़ोर लगाया, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। गैरवरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने लगातार दो गेमों में जीत के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया, जिसमें इंडोनेशिया के विश्व नंबर तीन जोनाथन क्रिस्टी के खिलाफ जीत भी शामिल है। राउंड ऑफ 16 में सेन ने हमवतन एचएस प्रणॉय को 21-12, 21-6 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई थी। उनकी सबसे मुश्किल चुनौती चीनी ताइपे के चाउ टीएन-चेन के खिलाफ थी, जहां उन्होंने एक गेम से पिछड़ने के बाद 19-21, 21-15, 21-12 से जीत हासिल की। ओलंपिक में पुरुष एकल सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय, लक्ष्य सेन मौजूदा चैंपियन और विश्व नंबर 2 डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन के खिलाफ 20-22, 14-21 के स्कोर से हार गए।
05:52 PM, 05-Aug-2024
Lakshya Sen vs Lee Zii Jia Live Updates: दोनों के बीच हेड टु हेड
लक्ष्य सेन का अपने मलेशियाई प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है। वह तीन बार ली जिया के खिलाफ खेल चुके हैं और उनमें से दो मैचों में जीत दर्ज की है। इस साल के ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में, लक्ष्य सेन ने क्वार्टरफाइनल में 20-22, 21-16, 21-19 से ली जिया को हराया था। पिछले साल इंडोनेशिया ओपन के पहले राउंड में भी लक्ष्य सेन ने 21-17, 21-13 से सीधे गेम में जीत दर्ज की थी।