Paris Olympic 2024 : श्रेयसी सिंह ने पेरिस ओलंपिक में क्या किया? क्यों चर्चा से गायब हो गईं निशानेबाज विधायक
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Paris Olympic 2024 : श्रेयसी सिंह ने पेरिस ओलंपिक में क्या किया? क्यों चर्चा से गायब हो गईं निशानेबाज विधायक Bihar News : BJP Bihar MLA Shreyasi singh not qualified for next round in shooting at paris olympic 2024](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/31/bihar-news_9b0d34ebf4810ddf90c9c5899df2572d.jpeg?w=414&dpr=1.0)
विधाक श्रेयसी सिंह की फाइल फोटो।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
बिहार की बेटी, विधायक और शूटर श्रेयसी सिंह पेरिस ओलंपिक में इस बार धमाल नहीं मचा सकी। श्रेयसी सिंह क्वालिफाइंग के पांचवें राउंड में 113 अंक लाकर 22वें स्थान पर रही। इससे वह शॉटगन ट्रैप इवेंट के फाइनल में अपनी जगह नहीं बन पाई और वह इस 113 अंक के साथ इस स्पर्धा से बाहर हो गई। जिससे वह इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना जलवा बिखरने में नाकामयाब रही। गौरतलब है कि श्रेयसी सिंह का मंगलवार को क्वालीफाई था। जहां वह पहले राउंड में पिछड़ने के बाद 23वें स्थान पर थीं।
अंतराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक जीता है
शूटर श्रेयसी सिंह अपने तीसरे राउंड में 25 में से 24 स्कोर किया और पहले दो राउंड में 22 स्कोर करके जोरदार वापसी की, जिससे वह 22वें स्थान पर पहुंच गई थीं। इसी के साथ पहले दिन की क्वालिफाइंग समाप्त हुआ था। पहले दिन के पहले तीन राउंड और दूसरे दिन के दो राउंड में कुल मिलाकर 113 अंक प्राप्त हुआ। जिससे वह अंतिम 20 में भी जगह बनाने में असफल रही। हालांकि, इससे पूर्व श्रेयसी सिंह की कामयाबी पर बात करें तो वह निशानेबाजी के क्षेत्र में महिला खिलाड़ियों का मान बढाया है। श्रेयसी ने निशानेबाजी के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक जीता है।
जूनियर सिंगल ट्रैप में स्वर्ण पदक जीती हैं
2008 में नेशनल शूटिंग चैम्पियनशीप के जूनियर सिंगल ट्रैप में स्वर्ण पदक जीती है तो वहीं 2009 में फिनलैंड में आयोजित इंटरनेशनल जूनियर सिंगल ट्रैप में गोल्ड पदक को जीता है। 2010 में काॅमनवेल्थ में आयोजित प्रतियोगिता में रजत पदक को प्राप्त किया। लगातार आठ वर्षो से श्रेयसी नेशनल चैम्पियनशिप में स्वर्णपदक को जीतती आ रही है। वहीं विदेशी धरती की बात करे तों 2014 में ग्लाक्सों में आयोजित 20वें राष्ट्रमंडल खेल की निशानेबाजी महिला डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीतकर जमुई ही नहीं पुरे देश की मिटी को विदेशी जमीन पर गौरवान्वित करने का कार्य किया। नवम्बर 2016 में जयपुर में आयोजित 60 वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के डबल ट्रैप शाॅटगन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर बिहार को गौरवान्वित किया है।