Pappu Yadav: पप्पू यादव को फिर मिली धमकी, पाकिस्तान से आया वाट्सएप कॉल; कहा- 24 से पहले मिल जाएगा ‘सरप्राइज’
पप्पू यादव को मिली धमकी।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। इस बार उन्हें ये धमकी व्हाट्सएप कॉल और टेक्स्ट मैसेज से मिला है। कहा जा रहा है कि यह धमकी पाकिस्तान से आया है। साथ ही एक दूसरे नंबर से भी उन्हें धमकी भरे मैसेज मिले हैं। खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए धमकी देने वाले ने 9 सेकेंड का एक धमकी से भरा वीडियो भी जारी किया है। योर फ्यूचर लिखे इस वीडियो के जरिए पूर्णिया सांसद को धमाके में उड़ा देने की धमकी दी है। 9 सेकेंड का धमकी से भरा वीडियो भेजते हुए धमकी देने वाले ने कहा है कि तुम दोनों (पप्पू यादव और उसके पुत्र सार्थक रंजन) पर मेरी नजर है। 24 दिसंबर से पहले तुमको सरप्राईज मिल जाएग। लॉरेंस भैया ने तुम्हें कॉल किया था, तो तुमने कॉल क्यों नहीं उठाया ? सांसद हो तो सांसद बन कर रहो। तुम्हारी औकात पता लग जाएगा।
धमकी देने वाले ने अमित साह का क्यों लिया नाम
95 नंबर वाले व्हाट्सएप अकाउंट से धमकी देने वाले ने लिखा है कि तुम बहुत जल्द मरोगे। सिद्धू मुसेवाला की तरह तुम भी मरोगे। तुम्हें इतनी गोली मारेंगे कि खोपड़ी और हड्डी तक नहीं मिलेगी। निकलो तुम घर से बाहर। देखते हैं तुम कितने बड़े बाहुबली हो। बस दो से तीन दिन की बात है, तुम्हारी सारी बाहुबली निकली जाएगी। तुम्हारी मौत आ गई है। तू बहुत जल्द मरेगा। तुम्हे खुद को बचाना है तो लॉरेंस विश्नोई भईया से माफी मांग लो। अभी समय है सुधर जा वरना लॉरेंस भाई तुझे कच्चा चबा जाएंगे। सो लो नींद जी भर के। तुम्हें सिक्युरिटी चाहिए, अमित शाह जैसी? समय आ गया है तुम्हारे मरने का। दो से तीन दिन में तुम्हे खबर मिलजाएगी।
आवास अर्जुन भवन को भी उड़ा देने की दी थी धमकी
इससे पहले 13 नवंबर को पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को स्पीड पोस्ट से धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त बताते हुए 15 दिनों के अंदर उनके आवास अर्जुन भवन को उड़ा देंने की धमकी दी थी। लेटर सुपौल से पूर्णिया के अर्जुन भवन स्थित पते पर भेजा गया था। लेटर में कुंदन कुमार नाम के युवक ने पप्पू यादव को खुली चुनौती देते हुए अपनी उल्टी गिनती शुरू कर लेने की धमकी दी थी।
छठ में भी मिली थी धमकी
इससे पहले पिछले 7 नवंबर को छठ की संध्या अर्घ्य पर सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया था। सांसद के पीए मो. सादिक आलम के मुताबिक, दिल्ली स्थित पप्पू यादव के ऑफिस में वॉट्सऐप पर धमकी भरे मैसेजकिया गया था। धमकी देने वाले शख्स ने लिखा था, ‘वह लॉरेंस गैंग को मिटाने की धमकी दे रहा था न, उसको बोलना उसकी सुपारी मिली है।’ मामले में सांसद के पीए ने दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। दिल्ली पुलिस को दिए आवेदन में मो. सादिक ने बताया था, ‘मेरे मोबाइल नंबर पर 7357853054 नंबर से वॉट्सऐप मैसेज और कॉल आया है, जिसमें कहा गया कि सांसद को जान से मारेंगे’। धमकी देने वाले ने खुद को कोड़ी भाई बताया था। वॉट्सऐप डीपी पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का फोटो लगा रखा था। इससे पहले भी सांसद को कई अन्य नंबरों से जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। इसकी लिखित शिकायत पूर्णिया थाने में दर्ज कराई गई है। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने पूरे मामले पर अपनी बात रखते हुए सुरक्षा बढ़ाए जाने की बात कही है।