Panchkula Family Suicide: ‘मेरी बेटी मरी नहीं… जहर देकर मारा, मेरे साथ धोखा हुआ’, फफक पड़े कारोबारी के ससुर


उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि मैं अपनी बेटी का दाह संस्कार करूं और उसके शव को किसी को हाथ नहीं लगाने दूं। इस बात को लेकर प्रवीन मित्तल अपनी बेटी के शव का अलग संस्कार की जिद पर अड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई। इस पर रिश्तेदारों और नातेदारों ने बीच बचाव कर मामला शांत कर दिया।
इसके बाद मृतक प्रवीन मित्तल के फुफेरे भाई और परिजन अन्य लोगों के शव लेकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद उनका संस्कार किया गया। रीना के पिता राकेश गुप्ता हिमशिखा कॉलोनी पिंजौर में रहते हैं।
सात शवों का हुआ पोस्टमार्टम, बिसरा रिपोर्ट का इंतजार
हरियाणा के पंचकूला में सोमवार देर रात कर्ज से परेशान परिवार के सात लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। सेक्टर-27 में एक घर के खाली प्लॉट के बाहर खड़ी गाड़ी में ये लोग मृत पाए गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एक व्यक्ति जिंदा मिला, जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।