Published On: Wed, May 28th, 2025

Panchkula Family Suicide: ‘मेरी बेटी मरी नहीं… जहर देकर मारा, मेरे साथ धोखा हुआ’, फफक पड़े कारोबारी के ससुर

Share This
Tags


loader


मेरी बेटी रीना मित्तल मरी नहीं, उसकी पति प्रवीन ने जहर देकर उसकी हत्या कर दी। इस तरह से मेरी बेटी की हत्या हो जाएगी और मैं कुछ नहीं कर पाऊंगा। ऐसा मैंने सपने में नहीं सोचा था। यह बात सेक्टर -6 सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर कहते हुए प्रवीन के ससुर राकेश गुप्ता फफक कर रो पड़े।

उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने दामाद प्रवीन मित्तल की मदद की। इसके बाद भी उससे उन्हें धोखा मिला। उन्होंने उसे घर खरीद कर दिया। उसका बिजनेस स्टैबलिश करने के लिए देहरादून के लिए पैसे दिए। इसके बाद वह इसे सही तरीके से नहीं चला पाया और उसने मेरी बेटी सहित मेरे दो दोहती और एक दोहते की जहर देकर हत्या कर दी।

 




Trending Videos

Panchkula Family Suicide My daughter not die she was poisoned and killed businessman father-in-law allegations

2 of 11

प्रवीन के ससुर राकेश गुप्ता
– फोटो : संवाद


उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि मैं अपनी बेटी का दाह संस्कार करूं और उसके शव को किसी को हाथ नहीं लगाने दूं। इस बात को लेकर प्रवीन मित्तल अपनी बेटी के शव का अलग संस्कार की जिद पर अड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई। इस पर रिश्तेदारों और नातेदारों ने बीच बचाव कर मामला शांत कर दिया। 

 


Panchkula Family Suicide My daughter not die she was poisoned and killed businessman father-in-law allegations

3 of 11

मनीमाजरा के श्मशान घाट में जलती चिताएं
– फोटो : संवाद


पिता ने अलग किया बेटी का अंतिम संस्कार

इसके बाद चंडीमंदिर थाना सहित अन्य थानों की पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। इस बीच बेटी के शव का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद रीना के पिता राकेश गुप्ता उसका शव लेकर मनीमाजरा श्मशान घाट चले गए और अलग अंतिम संस्कार किया। 

 


Panchkula Family Suicide My daughter not die she was poisoned and killed businessman father-in-law allegations

4 of 11

Panchkula family suicide
– फोटो : अमर उजाला


इसके बाद मृतक प्रवीन मित्तल के फुफेरे भाई और परिजन अन्य लोगों के शव लेकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद उनका संस्कार किया गया। रीना के पिता राकेश गुप्ता हिमशिखा कॉलोनी पिंजौर में रहते हैं।


Panchkula Family Suicide My daughter not die she was poisoned and killed businessman father-in-law allegations

5 of 11

शवों को ले जाते कर्मचारी
– फोटो : संवाद


सात शवों का हुआ पोस्टमार्टम, बिसरा रिपोर्ट का इंतजार

हरियाणा के पंचकूला में सोमवार देर रात कर्ज से परेशान परिवार के सात लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। सेक्टर-27 में एक घर के खाली प्लॉट के बाहर खड़ी गाड़ी में ये लोग मृत पाए गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एक व्यक्ति जिंदा मिला, जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।




Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>