Pali News: Unknown Miscreants Set Fire To A Pickup Parked In The Yard, Police Busy Searching For The Suspects – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पाली जिले के तखतगढ़ कस्बे में एक बड़ी वारदात सामने आई है। वाल्मीकि बस्ती में मुकेश कुमार वाल्मीकि के बाड़े में खड़ी पिकअप को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। इस घटना में पिकअप पूरी तरह जल गई, जिससे वाहन मालिक को करीब 4 लाख रुपये का नुकसान हो गया।
जानकारी के अनुसार पीड़ित मुकेश कुमार पशुपालन का काम करता है और पशुओं को लाने-ले जाने में पिकअप का इस्तेमाल करता था। शुक्रवार रात रोजाना की तरह उसने गाड़ी को घर के पास बाड़े में खड़ा किया था। शनिवार सुबह जब उसकी पत्नी शोभा देवी जब बाड़े में लकड़ियां लेने गई तो गाड़ी को पूरी तरह जली हुई हालत में देखा। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि किसी रंजिश के चलते यह आगजनी की गई है।
वारदात की जानकारी मिलने पर मुकेश कुमार ने तुरंत तखतगढ़ थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गाड़ी के पूरी तरह जल जाने से मुकेश को करीब 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस संदिग्धों की तलाश कर वारदात के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।