Pali News: Approval Of 3.70 Crore Received For Construction Of New Police Station Building And Drain – Amar Ujala Hindi News Live
मंत्री जोराराम कुमावत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के तखतगढ़ क्षेत्रवासियों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे समय से जर्जर पुलिस थाना भवन और नाले के निर्माण की स्वीकृति जारी कर दी गई है। पशुपालन, देवस्थान एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत के प्रयासों से राज्य सरकार ने इस निर्माण के लिए 3.70 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
गौरतलब है कि तखतगढ़ पुलिस थाना भवन की स्थिति अत्यधिक जर्जर थी। बारिश के मौसम में छत से पानी टपकने और बिपरजॉय चक्रवात के दौरान क्षेत्र में पानी भराव की समस्या ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। क्षेत्रवासियों ने बार-बार नए भवन और पानी निकासी के लिए नाले के निर्माण की मांग की थी। अब नए पुलिस थाना भवन के निर्माण और नाले के निर्माण से जलभराव की समस्या समाप्त हो जाएगी, जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।
स्वीकृति जारी होने पर नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा, पार्षद पूनम सिंह परमार, शिवराज सिंह बिठिया, देवाराम चौधरी, दिनेश कुमावत और अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मंत्री जोराराम कुमावत का आभार जताया है। अब जल्द ही इन निर्माण कार्यों के शुरू होने की उम्मीद है।